नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Fake Friendship Shayari In Hindi के बारे में। दोस्तों हमें अपने जीवन में बहुत से ऐसे दोस्त मिलते है जो दोस्त कहलाने के लायक नहीं होते है। या कह लीजिये वो धोखेबाज़ होते है अपने काम से काम रखते है।
दोस्तों आप इसे अपने Facebook, Instagram पर story भी लगा सकते है और स्टोरी लगाकर उन्हें जला सकते है, अगर आपका कोई दोस्त बहुत मतलबी है वह केवल अपने मतलब के लिए आपको याद करता है और अपना काम पूरा होने के बाद आपको भूल जाता है तो आप उन्हें ये Fake Friendship Quotes in Hindi भेज सकते है।
Fake Friendship Shayari
![]() |
Fake Friendship Shayari |
वो दोस्त कहते थे खुद के मेरा,
पर वक़्त आने पर गायब हो गए !!!
वो मेरा दोस्त इस कदर बेमन था,
की ज़रूरत पड़ने पर ही गायब हो गया !!!
एक झूठा दोस्त रखने से अच्छा है,
एक कुत्ता ही पाल हो वो वफादार होगा !!!
वो कैसा यार था मेरा पता नहीं,
वक़्त के साथ वो भी मुझे भूल गया !!!
मेरे बुरे वक़्त में मुझे छोड़ कर जाने लगे,
वो मतलबी दोस्त अपनी औकात दिखने लगे !!!
![]() |
Fake Friendship Shayari |
हम तेरी तरह धोकेबाज़ नहीं,
सच्ची दोस्ती निभाना जानते है !!!
मैंने कई दोस्त खो दिए,
जब मैंने उन्हें पहले फ़ोन नहीं किये !!!
दोस्ती निभाना हो या दुश्मनी,
हम दोनों में ही माहिर है !!!
दोस्ती एक ऐसा रिस्ता है,
जिसे निभाना हर किसी के बस की नहीं !!!
दोस्ती तो हर कोई कर लेता है,
मगर जो निभाता है वही एक सच्च दोस्त कहलाता है !!!
Shayari For Fake Friends
![]() |
Shayari for Fake Friends |
मैंने अपनी ज़िन्दगी के कई बेमिसाल दिए,
उस धोखेबाज़ को न जाने मैंने कितने साल दिए !!!
दोस्ती के लिए जान भी हाज़िर है मेरे दोस्त,
बस मेरे उस जान की कीमत समज़ना !!!
एक बात तुम सभी दोस्तों से कहता हूँ,
अब मैं मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ !!!
ये दोस्त भी बड़े अजीब होते है,
जब जरुरत होती है तो पास होते है,
और जब जरुरत पूरी हो जाती है,
तब फिर से दूर होते है !!!
माना मैं एक पक्का दोस्त तो नहीं बन सका,
मगर तेरे लिए हर वक़्त हाज़िर रहता था !!!
जो कल को मेरे दोस्त बने मिलते थे,
आज वो दोस्ती के नकाब पहने मिलते है !!!
दिल धोखे में है और धोखेबाज़ दिल में,
जिसे मैंने एक दोस्त मैना वो दोस्ती के लायक नहीं निकला !!!
![]() |
Shayari for Fake Friends |
जब दोस्त ही मिला हो दुसरो की चाल में,
तब शेर भी फस जाता है बकरे की चल में !!!
वक़्त के साथ तो कई दोस्त मिलते है,
पर टिकता वही है जो सच्चा होता है !!!
मेरे बुरे वक़्त में मुझसे दूर जा रहे है,
ये मतलबी दोस्त अपनी औकात याद दिला रहे है !!!
Shayari On Fake Friendship in Hindi
![]() |
Shayari On Fake Friendship in Hindi |
मेरी जबान में हर वक़्त मेरे दोस्त का नाम आया,
पर कोई भी मेरे बुरे वक़्त में काम ना आया !!!
दोस्ती में दोस्त धोखा दे जाते है,
मतलब निकल कर हमें भूल जाते है !!!
खुस था मैं उसका यार बनकर,
मगर धोखा दिया उसने गद्दार बनकर !!!
जिसके लिए मैं पूरी दुनिया को भूल गया,
आज वो दोस्त भी मुझे गैरो की तरह भूल गया !!!
दोस्ती दिल किया था मैंने,
उसने आशिक़ समाज लिया,
छोड़ कर मुझे इस हालत में,
वो हमें भी भूल गया !!!
![]() |
Shayari On Fake Friendship in Hindi |
धोखबैज़ दोस्त की एक ही कहानी है,
ज़रूरत पड़ने पर धोखा देना उसकी निशानी है !!!
उनके बातें अच्छे और हमारे खराब हो गए हैं,
मतलबी दोस्त ज़िन्दगी में बेहिसाब हो गए है !!!
धोखबैज़ दोस्तों की होती है मीठी बातें,
संभाल कर रखना इनसे अपनी जज़्बातेँ !!!
मतलब की दोस्ती सिर्फ एक दिखावा है,
जरुरत पर तुम्हे भी मिलेगा धोखा,
ये मेरा दावा है !!!
मेरी जुबां में हर वक़्त उनका नाम आया,
पर मेरे बुरे वक़्त में कोई ना काम आया !!!
Fake Friends Quotes Hindi
![]() |
Fake Friends Quotes Hindi |
कोई दोस्त मेरे विस्वास के काबिल नहीं,
अब सरे दोस्त मतलबी हो गए है !!!
दोस्ती का झूठ तेरी आँखों में दीखता है,
तू तो सरेआम बाज़ारो में बिकता है !!!
ये इतिहास है की दोस्ती तभी बड़ी होती है,
जब निभाने वाला दिल से बड़ा होता है !!!
दोस्ती में हमेशा पीठ मजबूत रखना यारो,
सबसि और खंजर दोनों पीठ पीछे ही मिलते है !!!
सोच समझ कर बोलना पड़ता है अब,
दोस्त दिल से नहीं दिमाग से सोचने लगे है !!!
![]() |
Fake Friends Quotes Hindi |
एक अच्छे और सच्चे दोस्त का पता,
हमेशा बुरे वक़्त में ही चलता है !!!
ऐ दोस्त भले की तुम कीमती कपडे पहन लो,
मगर घटिया किरदार कभी छुपता नहीं !!!
जब मुसीबत आयी तो पता चला की,
अपना कौन है और पराया कौन है !!!
धोखेबाज़ दोस्त सिर्फ तुम्हे अपने काम में याद करेंगे,
इसलिए ऐसे दोस्तों से बचकर हमेशा रहना !!!
ये हमें केवल वक़्त ही बताता है की,
असली दोस्त कौन है और नकली दोस्त कौन है !!!
Fake Friendship Quotes In Hindi
![]() |
Fake Friendship Quotes In Hindi |
पीठ पीछे भौकने वालो एक बात जान लो,
हम तुमसे अच्छे है ये बात मन लो !!!
ये कलयुग का जमाना है,
यहाँ झूठे को मौका और,
सच्चे को धोखा दिया जाता है !!!
दोस्तों पर जान लूटना इतना मुश्किल नहीं,
जितना मुश्किल है ऐसे सच्चे दोस्तों को ढूंढ़ना !!!
जो भी बोलना सोच समझकर बोलना मेरे दोस्त,
हम ज़िन्दगी जैसे है बार बार नहीं मिलते !!!
मैंने दोस्त पर भरोषा किया था आँख बंद करके,
उसने जायदा वक़्त नहीं लगाया मेरी आखों को खोलने में !!!
वे दोस्त जो आपको हमेशा मुसीबत में भूल जाते है,
वे दोस्त केवल अपने मतलब के लिए आपके साथ है !!!
बहुत दिन हो गए है उसे धोखेबाज़ दोस्त से मिले,
जब भी मिलता था हमेशा साथ रहने के बातें करता था !!!
![]() |
Fake Friendship Quotes In Hindi |
जब लोग आपकी बुराई करते है,
तब गूंगे दोस्तों के भी जैबुन आ जाते है !!!
कुत्ते बिल्ली पाल लो मेरे दोस्त,
मगर कभी गलतमाफी मत पालो की दुनिया आपके साथ है !!!
दोस्तों से उम्मीद मत रखना,
उम्मीद उससे रखना जो दोस्ती के काबिल हो !!!
Latest Fake Friends Quotes Hindi Images
![]() |
Latest Fake Friends Quotes Hindi Images |
अब कोई दोस्त हाल नहीं पूछता मेरा,
सब अपने काम से काम रखते है !!!
ये जो आज दोस्त है तेरे,
वक़्त आने पर सब अपना अपना देख लेंगे,
तुम्हारी जरुरत में तुम्हारा साथ भी छोड़ देंगे !!!
जब मुसीबत की घडी आयी तो पता चला,
ये जो भाई कहता था वो कही नहीं मिला !!!
हमने उस दोस्त का साथ तब दिया,
जब उसके साथ कोई नहीं था,
और उसने मेरा साथ तब छोड़ा,
जब मेरे साथ कोई नहीं था !!!
अगर जीवन में खुस रहना है तो,
मतलबी दोस्तों को जीवन से निकल दो !!!
![]() |
Latest Fake Friends Quotes Hindi Images |
अच्छे दोस्त कभी मतलब नहीं निकलते,
और मतलबी दोस्त कभी वक़्त नहीं निकलते !!!
अगर दोस्त ढूंढ़ने रहे हो तो सच्चे दोस्त ढूंढो,
मतलबी वाले दोस्त तो तुम्हे खुद ही ढूंढ लेंगे !!!
इन धोखेबाज़ दोस्तों से हमेशा दूर रहता हूँ,
इसलिए आज कल मैं अकेला ही रहता हूँ !!!
लोगो को फर्क नहीं पड़ता की तुम उनके दोस्त हो,
उन्हें जब तक तुमसे काम होगा तबतक ही वो तुम्हारे साथ रहेंगे !!!
एक सच्चा दोस्त वो है जो हमेशा आपके साथ रहे,
वरना मतलब के दोस्त तो रस्ते पर मिल जायेंगे !!!
अंतिम शब्द
दोस्तों उम्मीद करते है आपको आज का ये Fake Friendship Shayari In Hindi बहुत पसंद आया होगा। अपनी मन पसंद Fake Friendship Quotes in Hindi को हमें कमेंट करके ज़रूर बताये। साथ ही अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Media जैसे की Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter पर भी ज़रूर शेयर करे।
Thank you !!!
Also Read:-