Top 50+ Success Motivational Shayari | Motivational Shayari in Hindi

Sucess Motivational Shayari

Success Motivational Shayari : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट Hindi Wale Shayari मे आज के इस पोस्ट मे हमने बहुत सरे Motivational Shayari Hindi  लिखे है जो आपको बहुत पसंद आएंगे। 

इस तरह के और भी Success Motivational Shayari in hindi को पढ़ना चाहते है तोह निचे की ओर बढे |

यदि आप भी अपने जीवन में सफल होना कहते है तो इन Success Motivational Shayari  को ज़रूर याद रखे  । 

Success Motivational Shayari 

Success Motivational Shayari
Success Motivational Shayari 

 

जो पानी से नहाएगा वो अपना लिबास बदलेगा,
और जो पसीने से नहाएगा वो एक दिन इतिहास बदलेगा!!!

सीडिया तो उनको मुबारक हो जिन्हे छत तक जाना है,
हमे तो आसमा तक जाना है…
हम अपना रास्ता खुद बनायेंगे!!!

Success Motivational Shayari

 

अपनी मंजिल को ही भुलाकर जिया तो क्या जिया,
हैं अगर दम तुझमें तो उसे पा कर दिखा…
लिख दे अपनी खून से अपने कामयाबी की कहानी,
और कह दे इस ज़माने को है दम तो मिटा कर दिखा!!!

कच्चे रास्तो को सड़क पक्की नहीं कहते,
जो हर एक पीस दे उसे चक्की नही कहते…
समझ लेना कामयाब खुद को अगर दिल को सुकून मिले तो,
इन चार दीवारों मे बने मकान को तरक्की नहीं कहते!!!

दोस्तों उम्मीद करते है आपको ये Success Motivational Shayari बहुत पसंद आ रहे होंगे। 

Success Motivational Shayari

 

जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते…
सफलता भी उन्हें हासिल होती है,
जो वक्त और हालात पर कभी भी रोया नहीं करते !!!

भाई! मोहब्बत नही मेहनत कर,
धोका नही कामयाबी मिलेगी !!!
Also Read:-
Success Motivational Shayari

 

सखो से ही टूट जाए वो पत्ते नही है हम,

आंधी से कोई कह सके की औकात में रहे !!!

कुछ देर भर की ही खामोशी है फिर शोर आएगा,

तुम्हारा सिर्फ वक्त ही आया था हमारा दौर आएगा !!!

Success Motivational Shayari
Motivational Shayari in Hindi

 

जो मीठा बोलकर जिंदगी में कड़वाहट छोड़ जाए,
उस इंसान से नफरत है,
मुझे दुनिया से नहीं,

दिखावे के प्यार से नफ़रत है!!! 
 दिल मैं जो है वही जुबान पे है,

और कोई हम्मे खास बात नही है !!!

Success Motivational Shayari Hindi

दुश्मनो को अहसास हुआ अपनी नाकामी का,
जब उन्हें मेरी कामयाबी बढ़ती दिख गयी !!!

उलझने बढ़ती रही मैं झेलता रहा,
वक्त ने मैदान मैं उतार मैं खेलता रहा…
लोग कहने लगे तू पागल हो जायेगा,
मैं सुनता रहा,

लोगो की बातों को अपने मन मे दबाए अपने सपने बुनता रहा,
फिर कैसे बताऊं इन लोगो को की जब वक्त बदलेगा तो मैं नही मेरा विश्वास बदलेगा,
फिर ये पागल इनको नही पुरे इतिहास को बदलेगा!!!

Success Motivational Shayari Hindi
Success Motivational Shayari Hindi
बरसात से मुलाकात यूही नही होती,
धरती को धूप मैं जलना पड़ता है…
शोहरत के शिखर पर चढ़ने के लिए,
घुटनों के बल पर भी चलना पड़ता है !!!

शमा परवाने को जलना सिखाती है,
शाम सूरज को ढालना सिखाती है,
मुसाफिरों को ठोकरों से होती तो है तकलीफ,

लेकिन ठोकरे ही मुसाफिर को चलना सिखाती है!!! 
Success Motivational Shayari Hindi

 

अच्छा दिखने के लिए नही,
अच्छा बनने के लिए जियो!!! 

इज्जत और तारीफ कभी मांगी नही जाती,

कमाई जाती है!!!
Success Motivational Shayari Hindi

 

सपने वो नही होते जो हम नींद मे देखते है,
सपने वो है जो हमारी नींद उड़ा दे!!!

अगर अपने ज़िंदगी को समझना है तो पीछे देखो,
या जिंदगी को जीना है तो आगे देखो !!!

Success Motivational Shayari Hindi

 

एक अखबार ही तो औकात ही क्या है मेरी,
मगर पुरे शहर मे आग लगाने के लिए काफी हूं!!!

मुकाम तो मेहनत की देन है,
किसी की किस्मत बदनसीब नही होती…
हालातो का कसूर मत निकल मेरे दोस्त,
तरक्की तो वो भी करते है…
जिनको रोटी तक नसीब नही होती !!! 

Also Read👉 Heart touching Mother Shayari

Success Motivational Shayari Hindi

 

घर का Calander तो बदल जाता है हर साल,

अबकी मेरा वक्त बदल दे ए खुदा !!! 

जितने का मजा तभी आता है,

जब लोग आपकी हार के इंतजार मे हों !!! 

Success Motivational Shayari in English

Success Motivational Shayari in English

 

Dusmono ko Ahsas hua apni Nakami ka,
Jab unhe meri kamyabi badhti dikh gayi !!!

Uljhane badhti rahi mai jhelta raha,
waqt ne madan mai utara mai khelta raha…
Logo ne kehne lage tu pagal ho jayega,
mai sunta raha,
Logo ki baton ko apne maan mai dabaye apne sapne bunta raha,
Phir kaise batau in logo ko ki jab waqt badlega to mai nahi mera wishwas badlega,
Phir ye pagal inko nahi pure itihas ko badlega !!!

Barsat se mulakat yuhi nahi hoti,
Dharti ko dhup mai jalna padta hai…
Sohrat ke sikhar par chadne ke liye,
Guthno ke bal bhi chalna padta hai !!!
Sham parwane ko jalna sikhati hai,
Sham suraj ko dhalna sikhati hai…
Musafiro ko thokaro se bhi hoti hai taqleef,
Lekin dhokare hi musafir ko chalna sikhati hai !!!
Success Motivational Shayari in English

 

Aacha dikhne ke liye nahi,
Aacha banne ke liye jio !!!
Izzat aur tarif kabhi mangi nahi jati,
Kamayi jati hai !!!
Sapne wo nahi hote jo ham nind mai dekhte hai,
Sapne wo hai jo hamari nind uda de !!!
Agar apne zindagi ko samazna hai to piche dekho,
Ya Zindagi ko jeena hai to aage dekho !!!
Ek akhbar hi to hu aukat hi kya hai meri,
Magar pure sehar mai aag lagane ke liye kafi hun !!!
Mukam ko mehnat ki den hai,
kisi ki kismat badnashib nahi hoti…
Halato ka kasur mat nikaal mere dost,
tarakki to wo bhi karte hai…
Jinko roti tak nashib nahi hoti !!!
Ghar ka calander toh badal jata hai har saal,
Iss baar mera waqt badal de khuda !!!
Success Motivational Shayari in English
Jitne ka maza tabhi aata hai,
Jab log aapki har ka intazar kar rahe ho !!!

हिंदी  मोटिवेशनल  शायरी

Hindi Motivational Shayari

 

हम तो फिर भी शाबासी दे रहे थे…
जब वो चाटे का काम कर रहे थे,
निकाल फेंके वे लोग अपनी ज़िन्दगी से,
जो करीब रहकर भी कटे का काम कर रहे थे !!!

जिंदगी के हर मोड़ पे एहमियत है,
पानी सिर्फ तेरा गला नही चाहता…
किसी के भी चक्कर में मत पड़ मेरे दोस्त,
तेरे परिवार के अलावा और कोई भी तेरा भला नही चाहता !!! 
Hindi Motivational Shayari

 

लहरों को संत देखकर यह ना समझना की समंदर में रवानी नही,

जब भी उठेंगे तूफान बनकर उठेंगे!!!

सपने बड़े होते है जिनके उनको दिन से साथ साथ रात भी जागनी पड़ती है,
किनारों पर बढ़ने वालो को नही मिलते खजाने,
गहराई में झांकने के लिए डुबकी लगानी पड़ती है !!!

Hindi Motivational Shayari

 

तुम ना बदलो मगर ये ज़माना बदल रहा है,

गुलाब पत्थर मे खिल रहे है,
चिराग आंधी में जल रहा है !!!

यही वो जनून,
यही वो ख्वाब मेरा है…
चिराग भी वहां जला सकता हूं…

जहां अंधेरा है !!! 
Hindi Motivational Shayari

 

रोशनी कर्ज मांगता है क्यों,
उठ अंधेरा निचोड़ कर रख दे!!!

नेहरो से डरकर नौका कभी पार नही होती,

कोसिस करने वालो की कभी हार नही होती !!!

Also Read👉 1 Line Shayari in Hindi

Hindi Motivational Shayari

 

नन्ही चिटी जब दीवार पर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है…
मन का विश्वास रगों में सांस भरता है,
चढ़ कर गिरना, गिर कर फिर से चढ़ना ना अखरता है…
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,

कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती !!! 

जब भी किसी कार्य को करो,
तो उसे ऐसा करो की उस कार्य को आप पर गर्व हो…

ना की आपको उस कार्य पर !!!
Hindi Motivational Shayari

 

जीत के लिए जुनून होना चाहिए,
खोलता उबलता हुआ खून होना चाहिए…
ये आसमान आ जायेगा जमी पर,
बस इरादो में गुंज होना चाहिए !!! 
खुद को कभी किसी से तुलना मत करो,
सूरज और चांद दो अलग अलग समय पर चमकते है !!! 
Hindi Motivational Shayari

 

जिंदगी आसान नहीं होती,
हमे इसे आसान बनाना पड़ता है…
कुछ अंदाज से और कुछ नजर अंदाज से !!!
जीवन में कभी किसी सफल इंसान की निंदा मत करना,
क्योंकि निंदा उस इंसान की नही सफलता की हो रही होती है !!!

खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

आज दिन रात जाग कर मेहनत कर लो,
कल बहुत समय मिलेगा सोने के लिए !!!

खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

 

आज रास्ता मिल गया है,
कल मंज़िल भी मिल जाएगी,
ये रातों मेहनत एक दिन ज़रूर रंग लाएगी !!!
मंजिलें भी जिद्दी हैं .
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है आगे क्या होगा,
हौसले भी हमारे ज़िद्दी हैं !!!
बाईट हुए वक़्त पर रोया नहीं करते,
जो मिला है उसे खोया नहीं करते।
सफलता भी केवल उन लोगों को मिलती है,
जो कभी अपने वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते !!!
कमियां तुममें कितनी भी हो लेकिन
खुद पर से कभी विश्वास मत खोना,
मंज़िल भी ज़रूर मिलेगी एक दिन,
बस अपना रह मत बदलना !!!
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

 

खुद को बदल लो वक़्त के साथ,
या वक़्त को बदल दो वक़्त के साथ,
लोगो पे ध्यान मत दो,
लोग भी तुम्हे भूल जायेंगे वक़्त के साथ !!!
चलते रहूँगा अपने रस्ते पर,
चलने मैं माहिर बन जायूँगा,
या तो मिलेगी मंज़िल
या फिर मिलेगा तज़ुर्बा !!!
जो व्यक्ति खुद को काबू कर सकता है,
वो जीवन में सब कुछ हासिल कर सकता है !!!
अच्छे वक़्त को पाने के लिए,
बुरे वक़्त मे भी मेहनत करना पड़ता है !!!

खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

 

बिना मेहनत किये दुनिया मे कुछ नहीं मिलता…
कुदरत चिड़िया को खाना तो देती है,
मगर रहने के लिए घोसले में नहीं !!!

पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी

जो अपने लक्ष्य मे खो गया,
समझो वो इस दुनिया में सफल हो गया !!!
पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी

 

अगर मेहनत आदत बन जाए,
तो कामयाबी हर रोज़ मिलेगी !!! 
आप कभी भी अकेले नहीं होंगे जबतक,
आपके हौसले आपके साथ है !!!
हर सफल लोगो का एक ही बयां है,
मेहनत करो तो सब कुछ आसान है !!!
ज़िन्दगी के हर पल गम मे गुजर जायेंगे,
जब आपको आपको अपने सपने बिखरते नज़र आएंगे !!!

पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी

 

हर परिस्तिथियो मे तुझे आगे बढ़ना है 
तू अभी मत रुक मेरे दोस्त अभी तुझे बहुत पढ़ना है !!!
वो वक़्त बड़ा हसीं होगा जब तेरी हर जगह बढ़ाई होगी,
वो वक़्त तुझे तब हासिल होगा मेरे दोस्त,
जब तेरी नियत अच्छी और अच्छी तेरी पढ़ाई होगी !!!
कितना भी पकड़ो फिसलता ज़रूर है,
ये वक़्त है जनाब बदलता ज़रूर है !!!

मुकाम ऐसा हासिल करलो की आपके परिवार को आप्पे गर्व हो !!!

पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी

 

तुम्हारी ताकत तुम्हारे मुकाम से जानी जाएगी,
औऱ तुम्हारी किस्मत तुम्हारे पढ़ाई से जानी जाएगी !!!

जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी

अगर जीवन मे कुछ बड़ा करना है,
तो काम भी बड़े धैर्य से करो !!
पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी

 
अगर जीवन मे सफल बनना है,
तो वो करो जो बाकि के लोग नहीं कर पते !!!
इंसान को जीवन मे एक ही बात याद रखना चाहिए,
की ज़िन्दगी में हालात भी बदलते है औऱ वक़्त भी !!!
जीवन मे हमेशा उचाईओ वो छुवो मगर,
एक नज़र ज़मीं पैर भी टिकाये रखना !!!
जीवन में कठिनता तभी बढ़ता है जब,
जब मनुष्य शिक्षा को छोड़कर  अज्ञान और बढ़ता है!!! 

दोस्तों आज के इस पोस्ट मे आपने Success Motivational Shayari के बारे मे पढ़ा।

उम्मीद करते है आपको यह सब बहुत पसंद आया होगा, अगर आपके मन मे कोई सवाल है तोह हमें कमेंट करके ज़रूर बताये। 

धन्यबाद !! 

Also Check This:-

Leave a Comment

x