Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success :- दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हमारा काम करने में मान नहीं लगता है, ऐसे समय पर हमें Motivation की ज़रूरत पड़ती है। इसलिए आज हमने आपके लिए मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी लिखा है।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे इस पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हमने आपके लिए Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success और खतरनाक मोटिवेशनल शायरी लिखा है जो आपको बहुत पसंद आएगा। अगर आप इसी तरह के और भी Sucess Motivational Shayari पढ़ना कहते है तो आप हमारे वेबसाइट HindiWaleShayari को एक बार ज़रूर देखे।
दोस्तों जीवन में ऐसा बहुत बार होता है जब हम कुछ नया करने के कोशिस करते है, तब हमें बहुत ही कठिनियाँ आती है ऐसे वक़्त में आपका Motivated रहना बहुत ज़रूरी है।
काफी बार तो Students को पढाई में मान नहीं लगता या उनका परीक्षा काफी नज़दीक आ रहा होता है। ऐसे वक़्त में ज़रूरी है की वह अपने पढाई पर पूरी तरह धयान लगाए इसलिए हमने Students के लिए भी Student Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success लिखा है।
और साथ ही दोस्तों जब आप कोई नया Business सुरु कर रहे हो और हफ्तों – महीनो तक कोई ठीक आमदनी न होने पर काफी लोग अपना Business बंद कर देते है। ऐसे वक़्त में भी आपको Motivated रहना ज़रूरी है सिलिये हमने आपके लिए Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success लिखा है।
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
संगर्ष और तकलीफ के बिना क्या मज़ा है जीने में,तूफ़ान भी थम जाता है उस पल जब आग लगी हो सीने में !!!
जब हौसला है सिने में ऊंची उडान का,तो छोटा लगता है ये कद आसमान का !!!
खुद पर भरोषा होना गर्व की बात है,और दुसरो पर भरोषा होना शर्म की बात है !!!
ज़मीं पर बैठे बैठे क्यों आसमान देखता हैपंखो को फैला जमाना सिर्फ उड़ान देखता है !!!
इंसान कहता है पैसा आए तो कुछ कर के दिखाएंगे,और पैसे कहते है कुछ करो तो हम आपके पास आएंगे !!!
आखो में नींद बहुत है पर हमें सोना नहीं है,ये समय है कुछ कर दिखने का इसे खोना नहीं है।
बुरा वक्त एक ऐसा तिजोरी है,जहां से सफल होने के हथियार मिलते हैं !!!
अपने हौसले को बुलंद कर, मंज़िल तेरे बिलकुल करीब है,बस थोड़ा आगे बड़ जा, यह मंज़िल ही तेरे नसीब है।
काम ऐसा करो की पहचान बन जाएचलना ऐसे सुरु करो की निशान बन जाए,ज़िन्दगी तो हर कोई जी लेता है,मगर जियो ऐसे की मिसाल बन जाए !!!
सिडिया तो उनके लिए है, जिनकी मंज़िल छत है,हमें तो आसमान तक जाना है, हम अपना रास्ता खुद बना लेंगे !!!
Hard Working Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
ना थके है पैर अभी,ना हारी है हिम्मतहौंसला है कुछ बड़ा करने काइसलिए अभी भी सफर जारी है !!!
अभी तो असल मंजिल को पाना बाकी हैअभी तो पुरे इरादों का भी इम्तिहान बाकी हैअभी तो तोली है सिर्फ मुट्ठी भर जमीन,अभी तोलना ये पूरा आसमां बाकी है !!!
आज इन बादलों ने फिर साजिश की,जहाँ मेरा घर है फिर से वहीं बारिश कीअगर मुस्किलो को जिद है मुझपर बिजलियाँ गिराने कीतो हमने भी ठाना है यही रहकर आशियाँ बसाने की !!!
ये मत पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,अभी तो मैंने केवल सफर का इरादा किया हैना हटूंगा पीछे उम्र भरये वादा मैंने किसी और से नहीं अपने आप से किया है !!!
किसी काम को करना है तो आज करो,क्योंकि ‘ कल ‘ ना तो कभी आया है,और ना कभी आएगा !!!
इस दुनिया की सबसे किमती घड़ी भी,समय से ज्यादा किमती नही हो सकती !!!
अगर दिए से कुछ सीखना है तो जलना नहीं प्रकाश करना सीखोअगर सूर्य से कुछ सीखना है तो डूबना नहीं उठना सीखो,अगर पहुंचना है अपने शिखर पर तो राह पे चलना नहींराह का निर्माण करना सीखो !!!
निगाहों में हमारी मंजिल थीइसलिए गिरे और गिरकर संभलते रहे,हवाओं ने भी बहुत कोशिश की मगरमगर हम ऐसे चिराग थे जो आंधियों में भी जलते रहे !!!
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success in English
जब किस्मत साथ न दे तो मेहनत को अपना यार बना लेना,थोड़ी कोसिस और करले मेरे दोस्त, उसके बाद अपना परिवार बना लेना !!!
Jab Kismat Saath na de to Mehnat ko apne yaar bana lo,Thodi Kosis aur karlo mere dost, Uske baad apna Pariwar bana lo !!!
मेहनत आज इतना करो की कल को ये मेहनत मिसाल बन जाय !!!
Mehnat aaj itna karo ki kal ko ye Mehnat Misal ban jaye !!!
होकर मायूस ना उखाड़ो इन पौधे को,धूप हुई है यहाँ तो बारिश भी यही पर होगी।।
Hokar Mayus na Ukahado in podoh ko,Dhup hui hai yahan to Baris bhi yahi hogi !!!
जिंदगी में कभी भी उदास मत होनाकभी भी किसी के बातो पर निराश मत होना,ये जिंदगी तो केवल एक संघर्ष है जो चलती ही रहेगीइसलिए कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना !!!
Zindagi me kabhi bhi udas mat hona,kabhi bhi kisi ke baton par niras mat hona,Ye Zindagi to kewal ek Sangarsh hai jo chalti hi rahigiIsliye kabhi apni jeene ka Aandaz mat khona !!!
हाथो में हाथो रखे क्यों खड़ा है, ज़रा बीते कल को भी देख,मिल जाएगी तुझे ये मंज़िल भी ज़रा आगे बड़खर देख !!!
Hatho me Hathe rakhe kyo kahda hai, zara bite kal ko bhi kekh,Mil jayigi tujhe ye minzil bhi, Zara aage badhkar dekh !!!
एक मंज़िल मिल जाए तो दूसरे की तलाश कर,अगर मिल जाए तुझे ये दरिया तो समंदर की तलाश कर !!!
Ek Manzil mil jaye to dusre ki talas kar,Agar mil jaye tujhe ye duniya to Samandar ki Talas kar !!!
आप समय को जितना बर्बाद करोगे,समय भी आपको उतना ही बर्बाद करेगा !!!
Aap samay ko jitna Barbad karoge,Samay bhi aapko utna hi barbad karega !!!
ये इतिहास है की जिसने समय को बर्बाद किया है,वह खुद भी उससे ज्यादा बर्बाद हुआ है !!!
Ye itihas hai ki jisne samay ko barbad kiya hai,wah khud bhi usse jayda barbad hua hai !!!
Student Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
किसी दुसरो के पारो पर गिरकर कामयाबी मांगने से बेहतर है,की अपने ही पारो पर चलकर कामयाभी को हासिल कर लो !!!
तेरे सामने ही मंज़िल है ज़रा आँखे खोल कर तो देख,कुछ कदम बढ़ता जा फिर मंज़िल पाकर इन बीते रहो को देख !!!
किसी इंसान को समय की किमत तब पता चलती है,जब उसका समय निकल चूका हो !!!
Self Confidence Student Success Motivational Shayari
अगर आपके पास समय और समझ दोनो है,तो आपसे ज्यादा किस्मत वाला इंसान इस दुनिया में कोई नहीं !!!
किसी की मेहनत वयर्थ नहीं जाती,जो कामयाब हो जाए वो को पता है,और जो कामयाब नहीं हुआ वो तज़ुर्बे को !!!
हालात कहते है मुझसे की मै अपने आदत बदल लू ,बहुत चल लिया लोगो के पीछे अब थोड़ा खुद के साथ भी चल लू।
सोच ऐसे रखो की है किसी को आपसे मोहब्बत हो जाए,और मोहब्बत ऐसे करो की कोई सोच तक ना पाए !!!
Life Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
करो भरोसा खुद पे ना ढूंढो फरिस्ते,ज़ायदा लोग तो दुःख ही देंगे मत रख सबसे रिश्ते !!!
असल बादशाह तो यहाँ वक़्त होता है,जो आपको ख़तम कर सकता है,इसलिए इसे कभी बर्बाद मत करो !!!
अगर आप कुछ भी नया सोच सकते हैं,तो यकीन मानिए आप दुनिया में उसेसे भी बड़ा कर सकते हैं।
हर एक पल को बेहतर बनाने के पीछे,लाखो घंटो का मेहनत होता है !!!
सुरुवात मेरी धीमी है मगर यकीं मनो,मुकाम बहुत तेज़ी से हासिल करूँगा !!!
अपनी तकलीफो की वजह दुसरो को मानने से,कभी भी तकलीफे काम नहीं होगी !!!
काबिल होकर भी कामयाब ना हो सका, इसलिए थोड़ा और अभ्यास करुगा में।भले ही बिट जाए मेरी आधी आयु, मगर एक और प्रयास करुगा में !!!
Thoughts Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
अगर भगवन को पाना चाहते तो,दुनिया में ऐसा काम करो लोग आपको याद रखे !!!
कामयाबी मुझे मिले या ना मिले ये तो बात की बात है,मगर मै कोसिस भी न करू ये तो गलत बात है !!!
रुकना हमने कभी सीखा नहीं और,झुकने का ख्याल कभी दिमाग में नहीं आया है !!!
जीवन जीने का एक ही उसूल है,काम ऐसा करो की नाम बन जाये !!!
जो बीत गया उसे सोचो मत, जो मिल गया उसे खोना मत,सफलता चाहते हो तो वक़्त और हालत पर रूठना मत !!!
घायल तो यहाँ हर एक परिंदा है मगर,जो फिर से उठकर भागता है वही तो ज़िंदा है !!!
अपने पथ पर चलते चलते मै इतना माहिर बन जायूँगा,मंज़िल मिली तो इतिहास लिखूंगा नहीं तो मुसाफिर बन जाऊंगा !!!
Self Confidence Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
अगर हम अपने सपनो के लिए समय नहीं निकलेंगे,तो समय हमारे सपनो को निकल देगा !!!
समय दिखाई तो नही देता,मगर बहुत कुछ दिखा जाता है !!!
अगर तुम समय की कद्र करोगे,तो समय भी तुम्हारी कद्र करेगा !!!
समय जितना वफादार कोई नही,मेरा हो या तुम्हारा…एक दिन आता जरूर है !!!
समय है तो हर चीज आ जाएगी,और अगर नही है…तो हर चीज धरी की धरी रह जाएगी !!!
जब अच्छा समय आता है,तब हमारा चेहरा दुनिया के सामने आता है !!और जब बुरा समय आता है,तब दुनिया का चेहरा हमारे सामने आता है !!!!
समय की गुजारिश बस इतनी सी है,की उसे कभी बर्बाद मत करो !!!
अपने समय को सही करो,रिश्ते अपने आप सही हो जायेंगे !!!
जिसने समझ लिया समय से बड़ा कुछ नही है,आने वाले समय में उससे बड़ा कोई नही होगा !!!
अगर आप इस दुनिया को बदलना चाहते है,तो सबसे पहले अपने आप को बदले !!!
अगर जीवन में कुछ बड़ा करना है,तो सबसे पहले सुबह जल्दी उठना सीखो !!!
दोस्तों उम्मीद करते है आपको आज का ये Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success बहुत पसंद आया होगा।
अपनी मन पसंद Motivational Shayari को हमें कमेंट करके ज़रूर बताये। साथ ही अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Media जैसे की Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter पर भी ज़रूर शेयर करे।