Propose Shayari in Hindi English
तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है !!
 |
Propose Shayari in Hindi English |
Tumhaari nigaahe kya kamaal karati hai,
Kabhi hakeekat to kabhi apsaane baya karati hai,
Thamsi jaati hai us pal dharakane,
Jab tumhaari jhuki palke mohabbat ka izahaar karati hai!!
तुझसे ऐतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी है,
मेरी की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है!!
 |
Propose Shayai in Hindi English |
Tujhse aitbaar karna hai,
Dilo jaan se pyar karna hai,
Khwahish jada NHI bas itni hai meri,
Ki har lamhe me tujhe apna bana ke rakhna hai.
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते !!
Aankho ki gehrai KO samaz nahi sakte,
Honto se kuch keh nahi sakte,
Kaise baya kare hum aapko yeh dil ka haal ki,
Tumhi ho jiske bageir hum reh nahi sakte !!
Love Propose Shayari in Hindi
ना पूछो 😯 हमे के आखिर प्यार ❣️ क्या है ,
यूं बताने से क्या आप मान जाओगे 🤔 …
अरे प्यार 💘 को चाहते हो अगर समझना ,
तो 💞 प्यार करके देखो खुद जान जाओगे 😍 … ।।
 |
Love Propose Shayari in Hindi |
तेरे दिल ♥️ को सजाएंगे अपने अरमान 😍 देकर ,
तेरे लबों 💋 को हसाएंगे 😊 अपनी मुस्कान देकर …
प्यार 💘 की कसम तुझे कबर ⚰️ से भी उठा लाएंगे ,
तेरे जिस्म 😍 में हम अपनी सारी जान 💘 देकर … ।।
प्यार 💓 की आंच से तो पत्थर 🗿 भी पिघल जाता है ,
सच्चे दिल 💞 से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है .. 🤨
प्यार ❣️की राहों पर अगर मिल जाएं सच्चा हमसफ़र , 😍
तो कितना भी गिरा 🤨 हुआ इंसान भी संभल जाता है … 🤗
 |
Love Propose Shayari in Hindi |
दिलबर 😍 की दिल 💞 लगी में ,
दिल 💘 अपना खो चुके है …
कल तक तो खुद के थे , 😯
आज आपके हो चुके है … ।। 😘😊
मेरे साथ 🤝 कुछ दूर चलो ,
अपने दिल ❣️ की सारी कहानी कह 😍 देंगे …
समझ न पाए 🤔 जिस बात को तुम आंखों 👀 से ,
उसे हम अपनी जुबान 😯 से कह देंगे … ।।
Best Propose Shayari in Hindi
खुद को तुम्हारा कह दिया है, अब दुनिया को पराया मानता हूं मैं …
कीमती चीज़े मुझे बहुत पसंद है, इसका सबसे बड़ा सबूत तुम हो…!
 |
Best Propose Shayari in Hindi |
उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कोनसी है, मैंने कहा तुम्हरे प्यार की !!!
 |
Best Propose Shayari in Hindi |
मुश्किल तुझे एक बार फिर से, भूलना हो गया,
आज फिर से दिल तेरी यादो से शायराना हो गया है!!!
Propose Shayari in Hindi 2 Line
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है यह बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको!!!
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुझसे,
कहो तो सारे जहां को बता दूं,
तू करदे हां एक बार,
तो तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूं!!!
 |
Propose Shayari in Hindi 2 Line |
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं!!!
दिल यह मेरा प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है!!!
 |
Propose Shayari in Hindi 2 Line |
याद रुकती नही रोक पाने से,
दिल मानता नही किसी क समझाने से,
रुक जाती है धड़कने आपको भूल जाने से,
इसलिये आपको याद करते है जीने के बहाने से!!!
Propose Shayari in Hindi for Boyfriend
इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता.!
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते
क्यूंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते है..
अगर उन्हों ने कर दी हाँ तो ख़ुशी से मर जायेंगे
और कर दी ना तो रो-रो कर मर जायेंगे।
 |
Propose Shayari in Hindi for Boyfriend |
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!
उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार इतना ज़रूरी है।
 |
Propose Shayari in Hindi for Boyfriend |
|
बहते अश्को की जुबां नहीं होती,
कभी लब्ज़ो में मोहब्बत बया नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
क्यों की किस्मत हर किसी पे महेरबान नहीं होती
Propose Shayari in Hindi for Girlfriend
वो प्यार जो हक्कीकत मे प्यार हॉट है,
ज़िन्दगी मे सिर्फ एक बार होता है!!
निगाहो के मिलने से पहले दिल मिल जाये…
ये सिर्फ एक बार होता है!!!
तारो की टिमटिमाती रात,
चाँद की चांदनी का ठंडा एहसास,
वो पल थम जाये उसी पल में,
और में कह दूँ अपने दिल की बात।
 |
Propose Shayari in Hindi for Girlfriend |
वो जज़्बात जो तुम्हारे दिल में है,
उन्हें आज अपने हाथो से बता दो,
बहुत तड़पा चुके हमको हुज़ूर,
अब तो अपने सपने अपना प्यार जाता दो।
मेरे इंतज़ार का कुछ तो ख्याल कीजिये,
मैं सुनने को हूँ बेक़रार आज तो इज़हार कीजिये।
मौसम है प्यार का,
महीना है इकरार का,
वक्त है दीदार का,
इंतज़ार है तो सिर्फ आपका।
 |
Propose Shayari in Hindi for Girlfriend |
Sad Propose Shayari in Hindi
उनकी ख़ामोशी ही बहुत कुछ बोल गई,
हमे propose करना ही नहीं पड़ा,
उनकी आँखे आँखों ही आँखों में हां बोल गई।
 |
Sad Propose Shayari in Hindi |
इज़हार ऐ इश्क़ तुम ही करो तो अच्छा होगा,
तुम्हे देख कर मेरे अल्फ़ाज़ लड़खड़ाने लगते है।
सबका दिल जीत के
तुम्हारे आगे दिल हारने का,
मेरा बहुत दिल करता है।
कुछ बाते बताई नहीं जाती,
इसलिए शब्दों में बयां करता हूँ,
मैं आपसे बहुत ज़्यादा प्यार करता हूँ।
फुर्सत में तो मेरा हाल पूछ लेना,
कहीं मुझे मोहब्बत तो नहीं,
यह सवाल पूछ लेना।
 |
Sad Propose Shayari in Hindi |
|
दोस्तों आज के इस पोस्ट मे आपने Propose Shayari in Hindi के बारे मे पढ़ा।
उम्मीद करते है आपको यह सब बहुत पसंद आया होगा, अगर आपके मन मे कोई सवाल है तोह हमें कमेंट करके ज़रूर बताये।
धन्यबाद !!
Also Check This:-