Papa ke Liye Shayari: अगर आप भी अपने पापा से बहुत प्यार करते है तो आज के इस पोस्ट में लिखे हुए Father Shayari आपको बहुत पसंद आएंगे। Papa ke Liye Shayari 2023
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का HindiWaleShayari में, दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की पिता घर की जान मान और शान होते है।
पिता के भोराशे पूरा परिवार चलता है। एक पिता अपने बच्चों के लिए एक महान इंसान होते है। वह अपने बच्चों को उनकी मांगी हर इच्छा को पूरी करते है।
इसलिए हमने आज आपके लिए पिता पर शायरी लिखी है जिसे पढ़कर आप अपने पिता के प्रति भावनावो को समझ सकते है।
अगर आप अपनी माँ से बहुत प्यार करते है तो आप Mother Shayari in Hindi को भी पढ़ सकते है।
Papa ke Liye Shayari
![]() |
Papa ke Liye Shayari |
अगर मैं मंज़िल से भटक जाऊं,तो मुझे सही रह दिखाना पापा,आपकी ज़रूरत हर कदम पर होगी,बस मेरे सर पर अपना हाथ रखना पापा !!!
खुद की नींद भुला कर उन्होंने हमें सुलाया है,आशु अपने दिल में छुपा कर हमें हरदम हास्या है,फिर कैसे कैसे भूल पाएंगे उस खुदा को,जिन्होंने हमें लादले का दर्ज़ा दिलाया है !!!
हर बाप बेटे का खून एक ही रंग का होता है,बेटा हर बाप का अपना संतान होता है !!!
बेटे की बातों को जो पल में जान ले,बिना कहे ही हर बातों को मान ले,जो दर्द और ख़ुशी दोनों को एक ही पल में भाप ले,वो पिता ही होते है जो आपके बिना कुछ कहे ही आपको जान ले !!!
ना उन्हें रात दिखाई देती है,और ना ही उन्हें दिन दिखाई देता है,वो बस एक पापा ही होते है,जिन्हे बस हमारे हालात दिखाई देते है !!!
कड़कती हुई धुप में वो हमारे लिए छाँव है,मेले में कंधें पर बिठा कर चलने वाले वो पिता के पॉव है,मिलती है हमें हर ख़ुशी उनके होने से,हमें कभी भी गैर ना समज़ने वाले पापा ही वो दांव है !!!
एक बेटे का फ़र्ज़ कभी तुम भी निभाना,जब पापा ऐसी बाते करे तो उनकी मज़बूरी समाज जाना !!!
ना मज़बूरियां उन्हें रोक सकी,ना हालात उन्हें रोक सकी,आ गए पापा हमारे जब हमने उन्हें याद किया,उन्हें तो मिलो की दूरियां भी ना रोक सकी !!!
छोटे-छोटे तकलीफों में हमें माँ याद आयी,मगर बड़े बड़े हालातो में हमें पापा याद आये !!!
जब भी हमने पलके खोली आपको सामने पाया है,दिल और जहाँ में हमने सिर्फ आपको ही बसाया है,आपके बिना तो हम जी ही नहीं पाएँगे,भला अपने पापा से बिछड़ कर कोई दूर रह पाया है !!!
Also Read👉 Propose Shayari in Hindi
Papa ke liye Shayari in English
Agar mai Manzil se bhatak jau,toh mujhe sahi rasta dikhana papa,Aapki jarurat har kadam par hogi,bas mere sar par apna haath rakhna papa !!!
Khud ki Nind bhula kar unhone hame sulaya hai,Aashu apne dil mai chupa kar hame hardam hasaya hai,Fir kaise bhul payenge us khuda ko,Jinhone hame ladle ka darza dilaya hai !!!
Har Baap Bete ka khun ke hi rang ka hota hai,Beta har Baap ka apna Santan hota hai !!!
Bete ki baton ko jo pal me jaan le,Bina kahe hi har baton ko maan le,Wo Papa hi hote hai,jo apke bina kuch kahe hi aapko jaan le !!!
Na unhe Raat dikhayi deti hai,aur naa hi unhe din dikhayi deti hai,wo bas ek papa hi hote hai,Jinhe bas hamare halat dikhayi dete hai !!!
Kadakti hui dhup mai wo hamare liye chaw hai,Mele mai kandhe par bitha kar chalne wale wo pita ke paw hai,Milti hai hame har khushi unke hone se,Hame kabhi bhi gair na samazne wale Papa hi wo daw hai !!!
![]() |
Papa ke liye Shayari in English |
Ek bate ka farz kabhi tum bhi nibhana,Jab Papa aisi baten kare to unki mazburi samaz jana !!!
Na majburiyan unhe rok saki,Na halat unhe rok saki,aa gaye Papa hamare jab hamne unhe yaad kiya,Unhe to milo ki duriyan bhi naa rok saki !!!
Chote – Chote taklifo mai hame Maa yaad aayi,Magar bade bade halaton mai hame papa yaad aaye !!!
Jab bhi hamne palke kholi aapko samne paya hai,Dil aur Jahan se hamne sirf aapko hi basaya hai,Aapke bina toh ham ji hi nahi payenge,bhala apne Papa se bichad kar koi dur reh paya hai !!!
Also Read👉 Sucess Motivational Shayari
Papa ke liye Shayari in Hindi
मेरी खुदा से एक गुजारिस है,जीवन भर खुस रहे मेरे पापा,बस इतनी सी मेरी ख्वाहिस है !!!
![]() |
Papa ke liye Shayari in Hindi |
पापा मुझसे हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया करते थे,आज समाज आया की वो हार कर भी जीत जाया करते थे !!!
दुनिया चाहे कुछ भी कहे मगर,ये बातें पूरी ही सच्ची है,पापा के डाटने से भी,बेटे की तरक्की होती है !!!
![]() |
Papa ke liye Shayari in Hindi |
मेरे पापा मेरी जान,आज से यही है मेरी अपनी पहचान !!!
पापा के गुस्से होने पर हम चुप चाप बैठ जाते है,क्योकि हम उनकी इज़्ज़त पूरी शिद्दत से करते है !!!
Mummy Papa ke liye Shayari
जब भी पापा जी बाजार को जाते है,हमारे लिए हमेसा कुछ खास लाते है !!!
बिना कुछ बताये मेरी हर बातो को जान लेते है,मेरे पापा मेरी बातों को बिना कहे ही मान लेते है !!!
बाप बेटे में हमेसा होती है बातें मगर,फिर भी बेटा नहीं समझ पता है अपने पापा की जज़्बातेँ !!!
वैसे तो दुनिया के हर हालातों से निपट लेता हूँ,मगर जब पापा की याद आती है तो आशु नहीं रोक पता हूँ !!!
पापा को जो सीने से एक बार लगते है,दुनिया का बोझ उनका हल्का हो जाता है !!!
Also Read:-
Maa Papa ke liye Shayari
मुझे इश्क़ है अपने इन हाथों की लकीरों से,पता नहीं कौन सी ऊँगली पकड़ कर पापा ने चलना सिखाया था !!!
![]() |
Maa Papa ke liye Shayari |
बचपन के मेरे सारे सपने मेरे पापा पुरे करते थे,अब मेरी बरी है अपने पापा के सपने पुरे करने की !!!
वो हमें खुस रखने के लिए हमारी सारे जरूरतों को पूरा करते थे,खुद भूखे रहकर हमें खाना खिलाया करते थे,सदा साथ रहूँगा अपने पिता के,जब भी कोई मुसीबत आयी तो साथ खड़ा दिखूंगा अपने पिता के !!!
इस पूरी दुनिया में जो मेरे दिल के सबसे करीब है,वो कोई और नहीं मेरे पापा ही वो खुशनशीब है !!!
![]() |
Maa Papa ke liye Shayari |
खुद कपडे ना लेकर हमें नए कपडे दिलाया,एक पिता का दुःख मुझे आज समझ आया !!!
Also Read👉Heart Touching Shayari
Papa Shayari in Hindi
पहाड़ो जैसी हिम्मत और तुफानो जैसा जज्बात लिए चलते है,एक पिता ही होते है जो अपने बच्चों के अरमान लिए चलते है !!!
उनको रातों को भी हमारा ख्याल आता है,जब हम सो रहे होते है तब भी उन्हें हमर कल याद आता है !!!
वहीं कहलायेंगे श्रवण कुमारजो चुकाएंगे अपने पिता का अहसान !!!
क्या बताऊ उस फरिस्ते के बारे में,जिसने सोचा नहीं कभी अपने बारे में,वो एक पिता ही होते है,जो सदा अपने बच्चों के साथ होते है !!!
वो ज़मी भी मेरी वो ही आसमा भी मेरा,वो खुदा भी मेरा वो भगवान भी मेरा,क्यों उसे छोड़ू कभी किसी हालात में,उस पिता के कदमो में ही मेरा सारा जहाँ है !!!
अपने पैरो भी चलना सिखाते है पापा,रुकने पर भी आगे बढ़ने का हौसला दिलाते है पापा !!!
बचपन से आज तक कभी कमी न होने दी,हमारे आखों में कभी नमी न होने दी,जीते जी ही सब कुछ हमारे नाम कर दिया,पापा ने बिना कुछ बताये ये दुनिया हमारे नाम कर दिया !!!
पिता वो प्रकाश है जो खुद जलकर,हमारी जीवन में रौशनी लाते है !!!
नींद अपनी छोड़कर सुलाया हमें,धुप में जलकर भी पढ़ाया हमें,जीवन भर साथ बिठाया हमें,पापा ने जीवन में हर ख़ुशी में वाकिफ कराया हमें !!!
सबसे जायदा जीवन है उसका खास,जिसके पास है पिता का साथ !!!
Also Read👉Self Motivation Motivational Shayari
Shayari for Father
पिता जमिज़ पर भी है पिता जहाँ पर भी है,जिसके पास पिता है वह सबसे अमीर है !!!
मेरी खुदा से एक गुज़ारिश है,लगनी एक छोटी सी सिफारिश है,जीवन भर खुस रहे मेरे पापाबस मेरी इतनी सी गुजारिस है !!!
साडी जहाँ की खुशियां उस पल मिल जाती है,जब पिता अपने बाटे को गले से लगा लेते है !!!
उनकी गहरी आवाज़ में भी एक प्यार छिपा होता है,उसकी रग रग में भी हमारा ख्याल होता है,कितनी भी बड़ी परेशानिया हो उनके सर पे,मगर सदा हमारी ख्वाहिसे पूरी करते है !!!
इस मतलबी दुनिया में भी जो अपनापन जताते है,वो कोई और नहीं मेरे प्यारे पापा है !!!
दूर है मंज़िल और सफ़र बहुत है,इतनी सी जिन्दगी की फ़िक्र बहुत है,मार डालती ये दुनिया हमें कब की,मगर पापा के प्यार में भी असर बहुत है !!!
मेरा वजूद मेरी पहचान है,और मेरी पहचान आप से है पापा !!!
इन होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,इन आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,मेरे पापा किसी भगवन से कम नही,मेरी ज़िन्दगी में सारी खुशी पापा के ही बदोलत है !!!
मेरे कदम कभी नहीं डगमगाएंगे,क्योकि मुझे चलना मेरे पापा ने सिखाया हैं !!!
मंज़िल दूर है इसलिए सफ़र बहुत है,छोटी सी जिन्दगी है और फ़िक्र बहुत है,मार डालती ये दुनिया मुझे कबकी,लेकिन “पापा ” के प्यार में हिम्मत बहुत है !!!
मुझे रखकर छाँव में खुद जाते थे धूप में,मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में !!!
जिससे मैंने सब कुछ पाया,जिसने मुझे सबकुछ सिखाया,दिल से प्रणाम ऐसे पिता को,जिन्होंने मेरा हरपाल साथ निभाया !!!
अगर पिता के ख्याल कोई जान लेगा,अपनी जन्नत को इसी जन्म में पहचान लेगा !!!
नसीब वाले है जिनपे पिता का हाथ होता है,ज़िन्दगी पूरी हो जाती है जब पिता साथ होते है !!!
बेमतलब की दुनिया में वो हमारे शान हैं,किसी बच्चे के वजूद की पिता ही पहली पहचान हैं !!!
Also Read👉Badmashi Shayari in Hindi
2 Line Shayari for Father in Hindi
पिता पूरा करते है अपने बच्चों का ख्वाहिसों का ढेर,हर बच्चों के लिए उसके उसके पिता होते है शेर !!!
आंजन सी इस दुनिया में वो हमारी शान है,एक लड़के के लिए उसके पिता ही उसकी पहचान है !!!
मेरे पापा मेरे लिए यार है,वही मेरे लिए पूरा परिवार है,मेरे पिता मेरी शान है,और वो ही मेरी जहाँ है !!!
कंधो पर बिठाया और कंधो पर घुमाया,एक पापा ही थे जिन्होंने मेरा जीवन खुबशुरत बनाया !!!
कभी गुस्सा करते है, कभी साथ बैठा कर समझाते है,वो पापा ही होते है जो अपने बच्चों से बहुत प्यार करते है !!!
Father Shayari in Hindi
मुझे आराम से घर में बैठा कर,वो खुद धुप में काम करते रहे,वो मेरे पिता ही थे जिन्होंने,मेरी सबसे जायदा परवा की !!!
भूखा नहीं सुलाया कभी मुझे मजबूर होकर,पापा ने अपने सपनो को बेच दिया मजदूर बन कर !!!
जो चाहोगे वो मिल जायेगा ऐसा जरुरी तो नहीं,ये ज़िन्दगी है पापा का घर नहीं !!!
वो दिन भी क्या दिन थे,जब पापा साथ बिठा कर खाना खिलाया करते थे !!!
मुझे जो चाहिए वो दे दिया कर,ऐ ज़िंदगी कभी तो मेरे पापा जैसा बन !!!
अपनी बेटी को सबसे जायदा प्यार करने वाला,उनकी मुस्कराहट के लिए सभी से लड़ने वाला,एक पिता ही होते है जो अपनी बेटी से सबसे जायदा प्यार करते है !!!
ये दुनिया मेरे पापा को मेरे नाम से जाने,बस यही मुकाम मुझे हासिल करना है !!!
जब जो माँगा वो ला कर देते है,मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा है !!!
पूरी दुनिया की खुशियां उस पल मिल जाती है,जब पापा के गोद पर झपकी मिल जाती है !!!
मैं अपने राह में रुका ज़रूर हूँ,मगर मेरे पापा का हाथ है मेरे सिर पर है,इसलिए किसी के आगे झुका नहीं हूँ !!!
Also Read👉Bhul Gaye Shayari
Emotinal Father Shayari in English
Mujhe aaram se ghar mai batha kar,wo khud dhup mai kaam karte rahe,wo mere pita hi the jinhone,meri sabse jayda parwa ki !!!
Bhukha nahi sulaya kabhi mujhe majbur hokar,Papa ne apne sapne ko bech diya majdur ban kar !!!
Jo chahoge wo mil jayega aisa jaruri to nahi,Ye zindagi hai Papa ka ghar nahi !!!
![]() |
Emotinal Father Shayari in English |
Wo din bhi kya din the,Jab Papa saath bitha kar khana khilaya karte the !!!
Mujhe jo chahiye wo de diya kar,Ae zindagi kabhi to mere Papa jaisa ban !!!
Apni beti ko sabse jayda pyar karne wala,Unki muskurahat ke liye sabhi se ladne wala,ek pita hi hote hai jo apni beti se sabse jayda pyar karte hai !!!
Ye duniya mere Papa ko mere naam se jane,Bas yahi mukam mujhe hasil karna hai !!!
Jab jo manga wo la kar dete hai,maine papa se amir koi insan nahi dekha hai !!!
![]() |
Emotinal Father Shayari in English |
Puri duniya ki khushiyan us pal mil jati hai,Jab Papa ke god par jhapki mil jati hai !!!
Mai apne rah mai ruka zarur hun,Magar mere Papa ka haath mere sir par hai,Isliye kisi ke aage jhuka nahi hun !!!
Also Read👉 Family Shayari in Hindi
Shayari on Father
कमर झुक जाती है बुढ़ापे में उसकी,सारी जवानी जिम्मेवारियों का बोझ ढोकर,खुशियों की ईमारत खड़ी कर देता है पिता,अपने लिए बुने हुए सपनों को खो कर !!!
उन्होंने मेरे बेरंग जीवन में,अपने मेहनत से खुशियों के रंग भरे हैं,बनकर उनका सहारा बुढ़ापे में,उनकी ज़िन्दगी में दोबारा रंग भरूंगा !!!
इस दुनिया में सिर्फ आप ही वो इंसान है,जिसने मेरे हर कदम और फैसले पर,हमेसा मेरा साथ दिया है,इस दुनिया के सबसे अच्छे पिता आप है !!!
जब तक ज़िन्दगी में होता है पिता का साथ,तब तक नहीं पकड़ना पड़ता है किसी का हाथ !!!
मेरी किस्मत बहुत अच्छी है,क्योंकि मेरे पास आप जैसे फ़िक्र करने वाले पिता हैंं,जो हर मुसीबत में मेरा साथ देते है !!!
एक बाटे की ज़िन्दगी सवार जाती है,जब उसे आप जैसे भाग्यशाली पिता मिलते है !!!
पापा ही हमारी खुशियां है,पापा ही हमारी दुनिया है ,बिना पापा के ये ज़िन्दगी अधूरी है !!!
Also Read👉 खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
Shayari on Father and Daughter in Hindi
हमारी गलतियों पर जो हमें अच्छे से समझते है,ऐसे महान पिता ज़िन्दगी भर काम आते है !!!
पिता एक ऐसे शिक्षक होते है,जो अपने बच्चों को जीवन का ज्ञान देते है !!!
पिता वह साया है जिनका छाया अगर दुःख में हो,तो वह दुःख कब सुख में बदल जाता है,इसका पता भी नहीं चलता है !!!
जो हिम्मत हरने पर देते है साहस,हमारी हार में भी हमारे साथ होते है,दुःख के हर पल को बदल देते है ख़ुशी में,वह केवल मेरे पापा ही कर सकते है !!!
जो अपने पिता के सबसे करीब है,वह दुनिया में सबसे खुशनशीब है !!!
जिन्होंने ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया,जिन्होंने ऊंची उड़ान भरना सिखाया,वो मेरे पापा ही है,जिन्होंने मेरा हर पल साथ निभाया !!!
मेरी ज़िन्दगी के सबसे प्यारे इंसान मेरे पापा है !!!
जिन्होंने मुझे कंधे पर बिठाया,जिन्होंने मुझे सबसे अपनाया,वो मेरे पापा ही है,जिन्होंने मुझे हर कदम पर चलना सिखाया !!!
अंतिम शब्द
दोस्तों उम्मीद करते है आपको आज का ये Papa ke liye Shayari | Shayari on Father बहुत पसंद आया होगा।
अपनी मन पसंद Father Shayari को हमें कमेंट करके ज़रूर बताये। साथ ही अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Media जैसे की Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter पर भी ज़रूर शेयर करे।
Also Read:-