हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे है आप सब उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे होंगे। दोस्तों आज की इस पोस्ट मे मै आप लोगो के लिये 50 से भी ज्यादा पापा के लिये बेहतरीन शायरी लेकर आये है। अगर आपको ये शायरी आपकी दिल को छु जाये तो प्लीज मेरी इस पोस्ट को शेयर और लाइक जरूर करें धन्यवाद , Papa ke liye best shayari 2023
Papa ke liye best shayari 2023
नसीब वाले हैं जिनके😌 सर पर पिता का हाथ☺️ होता हैं, ज़िद पूरी हो जाती हैं सब💖 गर पिता का साथ☺️ होता हैं।
Papa ke liye best shayari 2023
मुझे मोहब्बत है अपने🙏 हाथों की सब लकीरों से, ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली☺️ को पकड़कर चलना सिखाया था।’
Papa ke liye best shayari 2023
दुनिया की भीड़ में🤗 सबसे करीब जो है, मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर😇 वो है।
Papa ke liye best shayari 2023
जो चाहूँ वो मिल😌 जाए मुमकिन नहीं, ये किस्मत है मेरे पापा का☺️ घर नहीं।
Papa ke liye best shayari 2023
आपके ही नाम से😌 जाना जाता हूँ “पापा”, भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए☺️ क्या होगी।
Papa ke liye best shayari 2023
खुशिया जहाँ की☺️ सारी मिल जाती है, जब पापा की गोद में झपकी😇 मिल जाती है।
न हो तो रोती हैं जिदे,😌 ख्वाहिशों का ढेर होता हैं, पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल🤗 शेर होता हैं।
प्यारे पापा के प्यार😌 भरे सीने से जो लग जाते हैं, सच कहती हूँ विश्वास करो जीवन🤗 में सदा सुख पाते हैं।
मेरा साहस मेरा☺️ सम्मान है पिता, मेरी ताकत मेरी पहचान😇 है पिता, शायद रब ने भेजा फल ये🙏 अच्छे कर्मों का, उसकी रहमत उसका🙏 है वरदान पिता।
वो जमीं मेरा वो ही☺️ आसमान हैं, वो खुदा मेरा वो ही🙏 भगवान है, क्यों मैं जाऊं🤗 कही उसे छोड़ के, पापा के क़दमों में मेरा सारा🤗 जहान हैं।
पिता के बिना ज़िन्दगी🙏 वीरान होती हैं, तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान☺️ होती हैं, ज़िन्दगी में पिता का😇 होना जरूरी हैं, पिता के साथ से हर राह आसान🙏 होती हैं।
नहीं समझ पा रहा🤗 हूँ कैसे करू, तारीफ आपकी वो लफ्ज😌 नहीं है, मेरे पास जो एहमियत बता 🙏 आपकी.
बेमतलब की दुनिया में🤗 वो हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘Papa,🙏’ ही पहली पहचान है.
जेब खली हो फिर भी मैंने☺️ कभी मना करते नहीं देखा, मैंने पापा से अमीर🙏 कोई इंसान नहीं देखा..
खुशियों से भरा हर😌 पल होता हैं, जिन्दगी में सुनहरा हर☺️ कल होता हैं, मिलती हैं कामयाबी🤗 उन को, जिनके सर पर पिता का हाथ🙏 होता हैं..
माँ की दुआ हर बुरी नजर🙂 से बचाती है, पापा की मेहनत कुछ कर दिखाने🤝 का हौसला दिलाती है।
पिता के बिना ज़िन्दगी😌 वीरान होती हैं, तन्हा सफ़र☺️ में हर राह सुनसान होती हैं, ज़िन्दगी में पिता का😌 होना जरूरी हैं, पिता के साथ से हर राह आसान🤗 होती हैं।
दुनिया की भीड़ में🤗 सबसे करीब जो है, मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर🙏 वो है।
पिता बाज़ी हारकर हमेशा🤗 मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को🙏 मैं अब समझ पाया।
मुझे रख दिया छाँव में😌 खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने🤗 पिता के रूप में।
बेमतलब सी इस दुनिया😎 में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही😌 पहली पहचान है
प्यारे पापा के प्यार भरे😌 सीने से जो लग जाते हैं, सच कहता हूँ विश्वास🙏 करो जीवन में सदा सुख पाते हैं।
तन्हाई में जब बीते,😌 लम्हो की याद आती हैं, क्या कहे जिस्म से जान☺️ चली जाती हैं, यूँ तो पापा🤗 बहुत दूर चले गए हम से पर, आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर🙏 आती हैं,
मंजिल दूर और सफ़र🤗 बहुत है, छोटी सी जिन्दगी😌 की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया😎 कब की हमे, लेकिन “पापा ” के प्यार में असर🙏 बहुत है !
माँ बाप कभी गलत😌 नहीं होते …. उनसे गलत फैसले😌 हो भी जाए, तो भी उनकी नियत साफ़🤗 होती है …. उनसे कभी खफा मत🙏 होना 🙂
पापा ! आप हमेशा🤗 से ही अच्छे थे, मैं ही आपको नहीं😭 समझ सका ! I love🌹 you Papa !
भुला के नींद😇 अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया🙏 हमको, दर्द कभी न देना😌 उन हस्तियों को, खुदा ने माँ-बाप बनाया🤗 जिनको।
मिलने को तो हज़ारो☺️ लोग मिल जाते हैं , लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़😉 करने वाले “माँ-बाप” दुबारा नहीं🙏 मिलते।
महंगी कार की सवारी😌 करने में भी वो मजा कहाँ, जो मजा पापा के कांधे🤗 पर बैठकर घूमने में आता है !
मेरे चेहरे की मुस्कान🤗 है मेरे पापा , मेरे वजूद की☺️ पहचान है मेरे पापा !
दुनिया चाहे कुछ😌 भी कहे, लेकिन एक बात😌 तो साफ़ है, कि पिता की🤗 फटकार में भी, बेटे के लिए प्यार छुपा❤️ होता है !
जब तक पापा का😌 हमारे सर पर हाथ होता है, जीवन में हमारे खुशियों का💖 हर पल साथ होता है !
एक पिता कभी अपने❤️ जज्बात जाहिर नहीं करता, पर ये भी🤗 सच है कि अपने पिता से ज्यादा हमें🤗 कोई और प्यार नहीं करता !
बड़े ही बेफिक्र,😌 बेपरवाह और बेखौफ😌 होकर चलते थे, जब बचपन में हम पापा☺️ की उंगली पकड़कर चलते थे !
दुनिया में केवल एक😌 ही इंसान ऐसा होता है, जो हमेशा ये चाहता☺️ है कि उसके बच्चे उससे भी ज्यादा🤗 कामयाब बने !
मैं नहीं मानता😌 अपने हाथों की लकीरों को, अगर मेरे पिता का प्यार🤗 मेरे साथ है तो उनका प्यार ही बदल देता☺️ है मेरी रूठी तकदीरों को !
ना उन्हें धूप🤔 दिखाई देती है, ना ही उन्हें रात🤔 दिखाई देती है, वो हमारे पिता🤗 ही है जिन्हें सिर्फ हमारी खुशियाँ☺️ दिखाई देती है !
बहुत खुशनसीब होते🤗 है वो जिनके सिर पे पिता का हाथ होता है, सारी ख्वाहिशे पूरी हो☺️ जाती है जब अपने पिता का साथ होता है !
वो मुझसे भी ज्यादा😇 अच्छे से मुझे पहचानते है, वो मेरे पापा ही है जो मेरे हर🤗 दर्द को जानते है !
पिता भले ही दो अक्षरों😇 का शब्द है, पर इनका प्यार जितना🤗 महान है, इनका त्याग☺️ भी उतना ही महान है !
अपने आंसू छुपाकर😍 हंसाया हमको, अपनी नींद भुलाकर🤗 सुलाया हमको, त्याग का उदाहरण😇 ऐसा और कहाँ, ज़माने में जिन्हें पिता कहते है🙏 इनको !
खुशियों के लम्हें☺️ मेरे साथ होते है, जब मेरे पिताजी🙏 मेरे पास होते है !
अपने हिस्से😌 की रोटी भी बच्चो को खिलाते☺️ है ऐसा ओर कोई😌 नही सिर्फ पापा ही कर🤗 पाते है.!!
मेरे होठो की🤗 हँसी मेरे पापा की☺️ बदोलत है मेरी आँखो मे खुशी😇 मेरे पापा की बदोलत🙏 है !
पिता से ही🤗 बच्चो के ढेर सारे🤗 सपने है पिता है तो बाजार😇 के सब खिलौने💝 अपने है !
पूरी दुनिया😌 चाहे क्यो न मेरे☺️ ख़िलाफ़ हो बस मेरे🤗 कंधे पर मेरे पापा का🙏 हाथ हो !
हसीन हमसफ़र😌 हो तो उसे मोहब्बत कहते है और ज़िन्दगी मे आप🤗 जैसा पापा हो तो उसे किस्मत🤔 कहते है!
उसके लफ्जो🤔 को कभी गलत मत समझना कि उसके😇 हर अल्फ़ाज मे एक गहराई🤗 होती है !
Papa ke liye shayari 2023
बेमतलब की इस🤗 दुनिया मे वो ही हमारी शान है किसी😇 शख्स के वजूद की पिता ही पहली🤗 पहचान हैं ।
दोस्तों अगर आपके पापा आपसे गुस्सा है या आप
उन्हे डैडी डे पर इम्प्रेस करना चाहते है तो मेरे दिये गये इन बेहतरीन शायरी के द्वारा आप अपने पिता जी शायरी भेजकर अपनी फीलिंग्स को जता सकते है आपको ये शायरी कैसे लगी अगर आपको ये मेरी शायरी अच्छी लगी हो तो मेरे पेज को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ऐसी हि शायरी के लिये हमारे साथ बने रहे धन्यवाद🙏🙏