Emotional Heart Touching Shayari
मुझसे बिछड़ने के बाद किसी के नहीं हो पाओगे,
मिलोगे तो हर किसी से मगर तलाश हमारी होगी !!!
गुज़र गया है अब वो वक़्त जब हम तुम्हारे लिए तरसते थे,अब तुम खुदा भी बन जाओ फिर भी तुम्हे अपनाएंगे नहीं ..!!
तुम्हारे हालात देख कर तोह लगता है कोई अपना होगा,वर्ना इतने अच्छे से बर्बाद कोई गैरा नहीं कर सकता ..!!
यूँ तो हमारा शौक़ है शायरी करना,अगर आपकी बीती यादे ताज़ा हो जाए तो माफ़ करना..!!
अगर कभी तुम्हारा दिल दुखाया मैंने तोह माफ़ करना मेरे दोस्त,क्या पता कल की सुबह मैं तुम्हे कफ़न में मिलु ..!!
सफर तो हमारा सिर्फ कुछ वक़्त का ही था,मगर अब तुम हमारी ज़िन्दगी के हर एक पल में यादगार हो गए ..!!
एक इंसान के रूह का सबसे खुबशुरत हिस्सा उसका दिल होता है,अगर वही टूट जाये तो उस चमकदार चेहरे का क्या काम ..!!
तेरी खातिर हमने कई लोगो का साथ ठुकरा दिया,मगर अंत में तो तुमने भी हमें गैरा बना दिया …!!
माना तेरे नज़र में सबसे गरीब हम है,अगर तेरी वफ़ा बिकी तो पहले ख़रीददार भी हम है,तुझे तो खबर तक नहीं होगी अपनी कीमत की,मगर तुझे पाकर इस जहाँ के सबसे आमिर हम है !!!
अजीब मामला है मेरे इश्क़ का,जिससे दिलो-जहाँ से प्यार करता हूँ उसे पता भी नहीं है !!!
Best Heart Touching Shayari in Hindi
![]() |
Best Heart Touching Shayari in hindi |
तुम्हारे ज़िक्र के बिना कैसे मैं अपनी पूरी कहानी लिखूँ,बताओ हमें तुम्हारी वफ़ा लिखूँ या अपनी जिन्दगानी लिखू..!!
कोई अगर पूछे तुम्हारे बारे में तो क्या बताऊ उसे,जाते जाते केवल इतना सी बात तो बता जाती ..!!
किसी इंसान को देखकर एक बार मुस्कुरा देना,किसी इंसान के लिए ये पूरी कायनात होती है ..!!
हम तो केवल सुनते रहे बोलने की इज़ाज़त कब दी तूने,अगर ये दिल ही कुछ बोल पता तो कायनात आ जाती .!!
आशिक होना और आशिकी करना में ज़मीं आसमान का फर्क होगा,ये पता होता तो कभी आशिक ही नहीं बनते ..!!
मेरे जाने से कोई तकलीफ नहीं हुई उसे,शायद मेरे रहने से ही काफी तकलीफे थी उसे !!!
मोहब्बत का नज़ारा अब कुछ ऐसा हमें दीखता है,की आगे बढ़े तो सब खफा होंगे और पीछे हटे तो हम बेवफा होंगे ..!!!
अगर किसी दिन समय मिले तो मिलने ज़रूर आना हमसे,हम शायरियां नहीं अपनी दर्द भरी कहानियाँ सुनते है !!!
पता नहीं कौन उड़ा ले गया हमारे प्यार को,दोस्त – दोस्त बताते हुए ..!!
अगर आप किसी से दो पल के लिए भी सच्चा प्यार कर लेते है,तो पूरी ज़िन्दगी गुजर जाएगी आपकी उसे भुलाने में ..!!
Also Read👉 Heart Touching Mother Shayari
Best Heart Touching Shayari in English
Agar aap kisi se do pal ke liye bhi saccha pyar kar lete hai,to puri zidagi gujar jayegi aapki use bhulne me !!!
pata nahi kon uda le gaya hamare pyar ko,Dost Dost batate hue !!!
Agar kisi din Samay mile to milne zarur aana hamse,Ham Sakhiyan nahi apni dard bhari khaniyan sunate hai !!!
Mohabbat ka nazara ab kuch aisa hame dikhata hai,ki aage badhe to sab khafa hoga aur piche hate to ham bewafa honge !!!
Mere Jane se koi Takliff nahi hui use,Shayad mere rehne se hi Taklif thi use !!!
Ashiq hona aur Ashiqi karna me Zamin Aasman ka fark hoga,Ye pata hota to kabhi Ashiq hi nahi bante !!!
ham to kewal Sunte rahe bolne ki izazat kab di tune,Agar ye dil hi Kuch bol pata to kayanat aa jati !!!
Kisi insan ko dekhkar ek baar muskura dena,Kisi insan ke liye ye puri kayanat koti hai !!!
Koi Agar Puche Tumhare Bare mai to kya batou use,Jate Jate kewal intan si baat to bata jati !!!
Tumhare Zikr ke bina kaise mai apni puri kahani likhu,Batao hame tumhari wafa likhu ya apni zindagani likhu !!!
Heart Touching Shayari for Best Friend
न जाने कितना मासूम था उसका चेहरा,धीरे से मेरी वाली को भी पागल बना गया ..!!!
हमने तो तुम्हे ही अपनी ज़िन्दगी समाज लिया,अब ये प्यार – मोहब्बत क्या होता है हमें नहीं पता ..!!!
इस प्यारे से चेहरे को सवारने की भी क्या ज़रूरत है,अब तुम्हारे लिए हमारा प्यार कभी काम नहीं होगा !!!
ज़रा मुझे भी बता दो अपनी सारी मजबूरियां,ताकि उन सभी मज़बूरियो की तरह तुम्हे भी भूल जाऊ ..!!!
सुबह भी याद आते हो और शाम को भी याद आते हो,अगर हम आईना भी देख ले फिर भी आप ही नजर आते हो..!!
क्या फर्क पड़ता है हमारे रोने या न रोने से,उसे कोई और पसंद है मेरे होने या न होने से..!!
हम देखे सीसे में तो सीसे भी कुछ बोलते है,कभी कभी तो लगता है की शीशे भी झूठ बोलते हैं..!!
अगर हमसे दूर जाकर तुम्हे मिलता है सुकून,पता नहीं क्यों हमें नहीं मिलता है वो सुकून ..!!!
वो प्यारा इस रिस्ता अब खत्म हो गया,वो निभाते रहे हमसे दोस्ती और हमें उनसे इश्क़ हो गया ..!!!
खुस रहना दूर रहकर अगर हम पसंद न आये तो,याद करना हमें उसे वक़्त जब ज़माना साथ न आये तो ..!!!
Attitude Heart Touching Shayari
![]() |
Attitude Heart Touching Shayari |
शांत है तो शांति से रहने दो,अगर घोडा उठा लिए तो बवाल हो जायेगा !!!
हम ऐसे लोगो को कुछ नहीं समझते,जो अपने आप को काफी कुछ बताते हैं !!!
चाँद हो या सूरज दोनों अपने समय पर ही चमकते है,हमारा भी वक़्त आने दो फिर बात करेंगे !!!
आज मैं इसलिए पीछे हूँ क्योकि मुझे गुलामी नहीं आती,तुम इसे मेरा अकड़ समझ लो मगर मुझे किसी के आगे गिड़गिड़ानी नहीं आती ..!!!
मैं तो बुरे वक़्त से गुजर रहा हूँ इसलिए शांत खड़ा हूँ,सही वक़्त आने दो दुनिया हिला दूंगा !!!
निकले है खुद कुछ अपनों के खोज में,कोई ऐसा जिसे हमारी कद्र हो !!!
तक़दीर हाथो में लिखी होती है,माथे पर नहीं,बहुत पुराने डॉन है यहाँ के,तुम्हारी तरह कल के नहीं !!!
जिन्हे मैं भूल जाता हूँ,फिर कभी जीवन में उनका ज़िक्र नहीं करता !!!
इन लोगो को देख मायूस मत होना,पहचान हर एक से रखना मगर,भरोसा किसी पर नहीं !!!
लोगो की मत सुनो,वो सिर्फ फासले ही बढ़ा सकते है,हौसला तुम्हे खुद भड़ाना होगा !!!
इतना अकड़ भी मत दिखाओ,ज़िन्दगी हर किसी का तक़दीर बदल सकती है,मगर तफवीर किसी का नहीं बदलती !!!
जिनको मेरी ज़रा भी फ़िक्र नहीं होती,उनका तो मैं ज़िर्क भी नहीं करता !!!
अकेले ही रह लेंगे इसमें कोई गम नहीं,मगर जहाँ इज़्ज़त नहीं वहां हम नहीं !!!
लोगो में इतनी बुराइयां निकलते हो,कभी खुद के अंदर भी जाहक लिया करो !!!
काम नहीं होता है झुकने से शान,कभी बड़ो के आगे झुक कर देख लो !!!
माना गति थोड़ी धीमी है मगर झुका नहीं हूँ मैं,किसी के भी आगे आज तक झुका नहीं हूँ मैं !!!
Also Read 👉Badmashi Shayari in Hindi
Life Heart Touching Shayari
![]() |
Life Heart Touching Shayari |
मेरी ज़िंदगी भी बड़ी अजीब है,जिसपर भी भरोसा करू धोखा ही देते हैं !!!
कभी जीने का मान किया तो कभी मरने का,हमारी ज़िंदगी तो यूं ही गुज़र गई !!!!
ज़िन्दगी का मतलब सिर्फ प्यार ही नहीं कुछ और भी है,सिर्फ जिस्म और रूह की तमन्ना ही नहीं कुछ और भी है,भूख और प्यास से भरी इस दुनिया में,इश्क ही केवल हकीकत नहीं कुछ और भी है !!!
ज़िन्दगी के आज किस दौर पर आ गया,एक अजनबी से रह पूछा तो….ना जाने किस मोड़ पर आ गया,मोहब्बत तो हुई थी उस अजनबी से भी…मगर मैं आज उसका भी दिल तोड़ कर आ गया !!!
कितना मुश्किल है इस ज़िन्दगी के सफ़र में चलना,ईश्क ने मरना हराम कर रखा है और लोगों ने जीना।
एक तकलीफ है मुझे इस ज़िंदगी से,क्यों मिलते है ऐसे लोग जिनका मिलना मुंकिन नही होता !!!
हासिल तो हमने वो भी किया ज़िंदगी में,जिनकी हम कभी कल्पना किया करते थे !!!
कुछ लोगो की कमी तो आज भी है मेरे दिल में,मगर उनको पा सकूं इतनी मेरी हैसियत नहीं !!!
मत कर पाप इतने जितने गिने नही जाते,ये ज़िन्दगी है मेरे दोस्त इसके हिसाब लिखे नहीं जाते !!!
हर एक चेहरा ज़ख़्मों का आईना नही होता,जिंदगी के हर एक पल हसीन होते है,कोई भी लम्हा बेपन्हा नही होता !!!
Love Heart Touching Shayari
![]() |
Love Heart Touching Shayari |
हमने तो उन्हें हर पल अपना बना कर रखा,पर उन्होंने जरा सी बात मुझे दिल से निकल फेका ..!!
कोई नही है मेरा इस दुनिया में सिर्फ तुम्हारे सिवा,सिर्फ तुम्हे ही यकीन नही होता की मैं तुम्हारा हूं …!!
मैने तो तुझसे सदा ही प्यार किया था,फिर ना जाने तूने किसी और को क्यों चुन लिया !!!!
एक दिन समंदर के किनारे बैठा था,ना जाने सबसे पहले तेरी ही याद क्यों आई !!!
दुआ तो हर कोई करता है हमारे लिए,फिर भी ना जाने ये कभी कबूल क्यों नहीं होती ..!!
तेरी वो यादें आज फिर से दिमाग में आई,जिन यादों को भूलने की कसमें खाई थी हमने ..!!
तेरे दिल तक पहूंचाने है कुछ बाते,यही सोचकर तो हमने लिखना शुरू किया था ..!!
प्यार में अक्सर वही लोग खुद रहते है,जो लोगो की रूह से मोहब्बत करते है उनके जिस्म से नहीं !!!
दर्द तो काफी दिया उसने मगर उसका ये दस्तूर भी मंजूर था,फिर भी वो हमे छोड गए चलो ये भी मंजूर था !!!
बिखर गए मेरे सरे अरमा ये सोचते हुए,की कोई और कैसे मिल गया उसे मुझे रोकते हुए !!!
Also Read 👉 Propose Shayari in Hindi
Sad Heart Touching Shayari
तुझे भी भूल जायेंगे इस दिल से एक दिन,फिर कार्ड करना किसे कहते है ये तुम्हे वक़्त याद दिला देगा ..!!!
वो बेवफा नहीं थी एक अच्छे वक़्त की तरह थी,जो काफी जल्दी मुझसे दूर हो गयी ..!!!
आवाज़ भी नहीं हुई और कोई तमाशा भी नहीं हुआ,बस एक भरोसा था जिसपे अब यकीं भी ना रहा !!!
तेरे जाने के बाद किसी से इश्क़ न किया मैंने,हम वो सच्चे आशिक़ थेजिसने तेरे बाद हर किसी को अपनाने से इंकार कर दिया ..!!
मेरी आखों को देखकर एक अजनबी कह गयी,तेरी खमोसी कहती है तुझे किसी से मिले जमाना हो गया .!!
हर बात पर मुझपे सवाल करती थी,शायद मेरे आलावा ज़माने में कोई और नहीं था उसका !!!
फिर क्यों करे हम भरोषा किसी गैर पर,जब हमें चलना ही है अपने पर पर !!!!
हम उनकी हर बात को मानते रहे ये सोच कर,की इतनी प्यारी होठो से कोई झूठ बोल सकता है भला !!!
किसी को प्यार पाने के लिए ज़माना लग जाता है,और किसी को बिना मांगे ही सब मिल जाता है !!!
ये सोच कर तुझसे इश्क़ करा हमने की,हमारा तो कोई नहीं था मगर तुम्हारे साथ ऐसा न होने देंगे !!!
Also Read 👉Bhul Jana Shayari
Dil Chu Jane Wali Shayari
इस झूठ के ज़माने में एक सच्चा प्यार चाहिए,कोई ऐसा जो पीठ पीछे भी मेरी बुराई न सुन सके !!!
तेरे मेरे खोवब देखते हुए बोर हो चूका हूँ,अब ये दिल चाहता है तुझे सामने से देखु !!!
हमें पाना है तो उस रस्ते से गुजरो,जहाँ से गुजरते – गुजरते लोग तक गुजर जाते है ..!!!
बहुत अजीब है मेरी ज़िन्दगी औरो से,हमें तो हर कोई गैरा बनता जा रहा है !!!
मैं एक हिरे की तरह हूँ,अगर तुम मुझे परखना जानते होतो मेरी इज़्ज़त भी खुद ही करोगे !!!
जो कुछ भी था मेरा अब सब खो चूका हूँ मैं,सबका भला करते करते खुद मुरा बन चूका हूँ मैं !!!
पहले तो चुभा बहुत था मगर अब आदत सी है,यह दर्द हुआ करता था अब तो इबादत सी है !!!
इस हालत में छोड़ने के लिए भी सुकरिया,तुम न होते तो इस ज़माने की असलियत कौन बताता हमें ..!!!
अकेला सा रहता हूँ ना रहता हूँ लोगों के संग,दुनिया से अलग हूँ मैं इसलिए रहता हूँ मलंग !!!
कैसी ये पहचान है मेरी,मेरा नाम लेने पर भी लोग तेरा हाल ही पूछते है !!!
Two Line Heart Touching Shayari
कितनी अजीब दुनिया है ये,जो भी मिलता है ज़रूरत पर मिलता है !!!
आखे लगते ही याद तेरी आ जाती है,खवाबो का ये पल भी बड़ा हसीं होता है ..!!!
दिन के ढलते ही हमारा विस्वास भी ढल जाता है,ना जाने अब मुझे तेरी इतना चिंता क्यों होने लगी !!!
इज़हार हो हर कोई नहीं कर पता,मगर बेइंतहा प्यार तो ज़रूर करता है !!!
ख्याल अब तेरा हर शाम आने लगा,शायद मुझे भी अब तुझसे इश्क़ हो रहा है ..!!!
वो इतनी बेवफा थी की,जाते जाते मेरी यादे भी नहीं लोटा पाई !!!
कोई तो साज़िश है इस ज़माने की,कितने भी दिन गुजर जाये मेरा वक़्त नहीं आता ..!!!
हमने तो इश्क़ किया था तुझसे आबाद होने के लिए,मगर तुमने तो हमें बर्बाद कर के छोड़ा ..!!!
जीना तो नामुनकिन है उसके बिना,काम से काम साथ मर तो पते ..!!!
हमने उसे पाने के लिए क्या कुछ नहीं किया,शायद उसे ही हमें मोहब्बत मंज़ूर नहीं होगी ..!!!
Also Read 👉 1 Line Shayari in Hindi
Heart Touching Shayari 2 Line
धीरे चल ऐ राह के रही अभी बहुत कुछ लौटना बाकि है,कुछ के क़र्ज़ निभाने बाकि यही तो कुछ के फ़र्ज़ निभाने बाकि है ..!!!
असलियत कुछ अलग भी हो सकता है,जो इंसान खुस दीखता है ज़रूरी नहीं वो खुश ही हो ..!!
जब जीवन में लगे के यहाँ हमारी कदर नहीं है,तो वहां दो पल के लिए भी रुकना नहीं .!!
वो चाहते थे मुझसे अलग हो जाना,मैंने खुद उनसे अलग होकर उनकी ये तकलीफ भी दूर कर दी ..!!
मैं जनता तो तेरे बारे में बहुत कुछ हूँ,मगर तुझे खोने के डर के कुछ कह नहीं पाता ..!!!
शिकायत तो नहीं है मेरी आज से मगर,बिता हुआ कल भी काफी याद आता है ..!!!
मेरी बातों को इतने ध्यान से मत सुनो,मोहब्बत हो जाये मुझसे तो क्या करोगे !!!
तन्हाई में ये ज़िन्दगी गुजर रही है,लगता है कुछ दिनों में ये भी गुजर जाएगी !!!
किस हद की मज़बूरियां थी मेरी,तुझे खुस देखने के लिए खुद की खुशियां ठुकरा दी मैंने !!!
ज़िन्दगी में कष्ट बहुत है,कुछ खुद के है तो कुछ लोगों ने दे रखे है !!!
अंतिम शब्द
दोस्तों उम्मीद करते है आपको आज का ये Heart Touching Shayari 2023 बहुत पसंद आया होगा।
अपनी मन पसंद Emotional Shayari को हमें कमेंट करके ज़रूर बताये। साथ ही अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Media जैसे की Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter पर भी ज़रूर शेयर करे।