Heart Touching Mother Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट Hindi Wale Shayari मे आज के इस पोस्ट मे हमने बहुत सरे Heart Touching Maa Ke Liye Shayari In Hindi लिखे है जो आपको बहुत पसंद आएंगे। Heart Touching Mother Shayari in hindi
इस तरह के और भी Maa Quotes in Hindi को पढ़ना चाहते है तोह निचे की ओर बढे |
यदि आप भी अपनी माँ से बहुत प्यार करते है तो इन Maa Quotes in Hindi को ज़रूर शेयर करे ।
Heart Touching Mother Shayari in Hindi
मुझे मोहब्बत है अपने इन उँगलियों सेना जाने कौन सी ऊँगली पकड़कर,“माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…
जितना पिया था मैंने ठेके पे सब एक ही पल में हवा हो गयी ,जब घर पहुचते ही दरवाजे पर अपनी माँ दिख गयी !!!
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती हैं,
अगर थाली कि वो रोटी तेरे हाथ कि होगी !!
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जत तो नहीं देखी है माँ देखी हैं !!
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आता है मुझे
रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी !!!
माँ का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !!
माँ जब से मेरी तेरे संग ये दूरी हो गयी
जिन्दगी जीना जैसे एक मजबूरी हो गयी,
आज पूरी तो हो गयी हर ख्वाहिश मेरी
मगर तेरे बिना जिन्दगी अधूरी हो गयी !!
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ !!
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !!!
बड़ी कमजोर नजर होती है माँ की दोस्तों,
जब भी देखती है कमजोर ही बताती है !!
जिँदगी की पहली टीचर माँ जिँदगी की पहली फ्रेंड माँ,
जिँदगी भी माँ क्योँकि, जिँदगी देने वाली भी माँ !!
माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं,
पर संसार कादुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान,
हमें माँ से ही प्राप्त होता है !!
Also Read👉 Sucess Motivational Shayari
Mothers day Heart Touching Shayari in Hindi
दिया है माँ ने मुझे दूध भी वज़ू करके
महाज़े-जंग से मैं लौट कर न जाऊँगा !!
जन्नत के हर लम्हे का दीदार किया,
माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया !!
यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां घर आँगन के कोने में,
जान हथेली पर रखनी पड़ती है “माँ” को “माँ” होने में !!
माँ के बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में,
ज़िन्दगी सुनसान होती है रब मेरी माँ को…
हर ख़ुशी दे माँ हर बन्दे की जान होती है !!
खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से,
बासी हो गई हैं मगर लज़्ज़त वही रही !!!
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है !!
ना जाने माँ क्या मिलाया करती हैं आटे में,
ये घर जैसी रोटियाँ और कहीं मिलती नहीं !!
दवा असर ना करे तो नजर उतारती है,
माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है !!
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ !!
ए माँ तेरा मुस्कुराता चेहरा ही
मेरे दिल का सुकून होता है!!!
Also Read👉 Family Shayari in Hindi
Mother Heart Touching Quotes in Hindi
अपनी हर औलाद में से,
कमजोर औलाद पर ही…
माँ का प्यार ज्यादा बरसता है!!
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए
थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए,
लेकिन माँ बच्चे की आंखें
और सूरत देखकर ही बता देती है…
कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है !!!
दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है,
जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है…
लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता !!!
इस दुनिया में सब के कर्ज चुकाए जा सकते हैं,
लेकिन माँ का कर्ज ऐसा होता है…
जो किसी कीमत से नहीं चुकाया जा सकता !!!
बच्चे की गलती पर
बच्चे को डांट कर,
जो दिल ही दिल में
जलती रहती है
वो माँ ही तो होती है !!!
हमारा ध्यान रखते रखते
जो खुद को भूल जाती है,
दुनिया में वो एक ही शख्सियत है
जो माँ कहलाती है !!!
उम्र का लंबा सफर
तय करने के बाद पता चला,
की माँ जो कहती थीं
सही कहती थीं !!!
बीमारी में भी
खुद की परवाह से बेपरवाह रहती है,
एक माँ ही तो होती है
जो सब कुछ सह कर भी
बच्चों का ख्याल रखती है !!!
माँ जैसी होना,
और माँ होना
इसमें जमीन आसमान का फर्क है !!!
हर औलाद के नसीब में
एक अच्छी माँ ही होती है,
लेकिन
हर माँ के नसीब में
हर औलाद अच्छी नहीं होती !!!
Heart Touching Shayari for Mother
भगवान से ऊंचा दर्जा
माँ का क्यों होता है?
क्योंकि भगवान तो
कर्मों के हिसाब से फल देते हैं,
लेकिन माँ हमें अपना सब कुछ
हमारी करतुते देखे बिना दे देती है !!!
खुशी में माँ, ग़म में माँ,
ज़िन्दगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,
ज़िन्दगी के हर कदम पर माँ !!!
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है!!
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए।
हजारों बन्द चाहिए समद्र बनाने के लिए,
पर “ माँ “ अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए !!!
न जाने क्यों आज के इंसान इस बात से अनजान हैं,
छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे वो माँ तो एक वरदान है!!
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता!!
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे,
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है।
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश मेने,
एक बार कहा था के मुझे डर लगता हे!!!
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा !!
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा !!!
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ !!
अपनी नींद भुलाकर मुझे सुलाया,अपने आसू गिराकर मुझे हसा…
दर्द देना न उन्हें कभी, उपर वाले ने भेजा माँ बाप बनाया जिन्हें !!!
दोस्तों आज के इस पोस्ट मे आपने Heart touching Mother Shayari in Hindi के बारे मे पढ़ा।
उम्मीद करते है आपको यह सब बहुत पसंद आया होगा, अगर आपके मन मे कोई सवाल है तोह हमें कमेंट करके ज़रूर बताये।
धन्यबाद !!
Also READ:-