Gam wala shayri in 2023

हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे है आप सब उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे होंगे। दोस्तों आज की इस पोस्ट मे मै आप लोगो के लिये 40 से भी ज्यादा गम वाला लिये बेहतरीन शायरी लेकर आये है। अगर आपको ये मेरा शायरी अच्छा लगे तो प्लीज मेरी इस पोस्ट को शेयर और लाइक जरूर करें धन्यवाद |


Gam wala shayri in 2023

दर्द कितना है बता🐽򛘂 नहीं सकते,
ज़ख़्म😌 कितने हैं दिखा नहीं सकते,
आँखों😌 से समझ सको तो समझ लो,
आँसू गिरे हैं कितने😭 गिना नहीं सकते.

जिसके दिल पर😭 भी क्या खूब गूजरी
होगी, जिसने इस दर्द का नाम😌 मुहब्बत
रखा होगा,

किस दर्द को🥲 लिखते हो इतना
डूब कर, एक नया दर्द😭 दे दिया
है उसने ये पूछकर।

ग़म देकर तुमने😌 खता की,ऐ सनम
तुम ये न समझना, तेरा🥲 दिया हुआ
ग़म भी,हमें😭 दवा ही लगता है।

अब तू ही कोई मेरे😌 ग़म का इलाज
कर दे,तेरा ग़म😭 है तेरे कहने से चला
जायेगा।

कुछ ग़मों का होना😰 भी जरूरी है
ज़िंदगी😭 में, ज़िंदा होने का अहसास
बना रहता हैं।

खुश्क आँखों से भी😭 अश्कों की महक आती है,
मैं तेरे गम को ज़माने से छुपाऊं😂 कैसे।

तुझको पा 😌 भी न कम हो सकी
बेताबी दिल की,😰 आसान तेरे
इश्क़ का गम 🥲 था ही नहीं।

तुम्हें पा लेते तो😭 किस्सा ग़म का
खत्म हो जाता,तुम्हें🥲 खोया है तो
यकीनन😌 कहानी लम्बी चलेगी।

गम की बारिश😭 ने भी,तेरे नक्स को
धोया नहीं, तू ने मुझ को खो😭 दिया,
मैंने तुझे खोया नहीं।

Gam shayari in hindi 2023

इस शहर में हम😌 जैसा सौदागर कहाँ
मिलेगा यारो,हम गम भी😭 खरीद लेते
हैं किसी🥲 की खुशी के लिए।

हम उम्मीदों की दुनियां🥲 बसाते रहे
वो भी पल😌 पल हमें आजमाते रहे
जब मोहब्बत में मरने😌 का वक्त आया
हम मर गए😭 और वो मुस्कुराते रहे।

दर्द का 😌 दे रहा हूँ तुम्हे,
दिल का हर😰 राज़ दे रहा हूँ ‍तुम्हे
ये गज़ल-गीत सब😭 बहाने हैं,
मैं तो🥲 आवाज़ दे रहा हूँ ‍तुम्हे.

यकीन न आये🥲 तो एक बार पूछ
कर देखो,जो हँस रहा है 😰 ग़मों
से😭 चूर निकलेगा।

रात को सोते हुए😰 एक बेवजह सा
ख्याल आया, सुबह ना जाग😭 पाऊँ
तो क्या उसे🥲 खबर मिलेगी कभी.

ज़िन्दगी हैं नादान🥲 इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही😭 दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू ज़माने 😰 दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम😭 इसलिए चुप हूँ.

जरा सी गलतफहमी पर😭 न छोड़ो किसी
अपने का दामन😭 क्योंकि जिंदगी बीत
जाती है😭 किसी को अपना बनाने में.

वो तो अपने दर्द🥲 रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाईयों से आँखें😰 चुराते रहे,
और हमें बेवफ़ा😭 का नाम मिला,क्योंकि
हम हर दर्द मुस्कुरा कर🥲 छिपाते रहे.

प्यार किया नादान😭 थे हम, गलती
हुई क्योंकि😭 इंसान थे हम, आज
जिन्हें नज़रें मिलाने में😂 तकलीफ
होती है कभी🥲 उसकी जान थे हम.

मंज़िलों के😭 ग़म में रोने से मंज़िलें
नहीं मिलती हौंसले😌 भी टूट जाते हैं
अक्सर उदास😌 रहने से.

दर्द में भी ये😭 लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब😰 भी याद आते है।

एक बात सिखाई🤗 है ताजुर्वे ने हमें,
एक नया दर्द ही पुराने😌 दर्द की
दवा है।

बयाँ करना मोहब्बत😂 को आसान
न हुआ था,ये😭 जो दर्द है कैसे कह
दूँ कि😰 ये तुमने दिया है।

Gam shayari for GF 2023

हम हंसते तो 😭 लेकिन सिर्फ दूसरों को
हंसाने के लिए वरना ज़ख्म😂 तो इतने हैं कि
ठीक से रोया😰 भी नही जाता।

लोग कहते है😭 हम मुश्कुराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द😌 छुपाते छुपाते..

मुझसे मेरी वफ़ा😌 का सबूत मांग रहा है
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा😰 मांग रहा है.

मत पूछा करो रात🥲 भर जागने की वजह हटें,
मोहब्बत मैं कुछ सवालों के😭 जवाब नहीं होते.

मुझे दर्द ए दिल🥲 का पता न था,
मुझे आप😂 किस लिए मिल गए,
मैं अकेले यूँ ही मजे🤗 में था,
मुझे आप किस😭 लिए मिल गए,

दिल जो टूटा तो😭 कई हाथ दुआ को उठे,
ऐसे माहौल में अब किसको😌 पराया समझें।

क्यों तुम इस कदर😭 रिश्ता तोड़ गयी,
क्यों बेगानो😰 से रिश्ता जोड़ गयी,
आखिर मै दीवाना😂 था तेरा,
फिर क्यों मुझे😌 इस हाल में छोड़ गयी.

जिसे चाहा मैंने😭 खुद से ज्यादा,
आज उसी ने मेरा साथ छोड़😂 कर कहा,
तुम्हारा प्यार😌 पागलों वाला है और मैं
पागल के साथ नहीं😞 रह सकती।

दिन हुआ है, तो🥲 रात भी होगी,
मत हो😰 उदास, उससे कभी बात
भी होगी वो प्यार😌 है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही😂 तो मुलाकात भी होगी।

अंदर कोई झाँके😂 तो टुकडों में मिलुंगा
ये हंसता हुआ चेहरा😭 दिखाने के लिए।

मोहब्बत कर😂 के जीता था,
मोहब्बत जी के करता😭 था,
वो कौन🥲 सी कमी रही,
जो तुम मेरे ना😞 हो सके।

खुद ही रोए और खुद😂 ही चुप हो गए, ये
सोचकर की कोई😭 अपना होता तो रोने ना देता.

मुझे बहुत प्यारी🤗 है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का मेरा🥲😭 हो या आँखों का पानी.

मेरी आँखों में छुपी🥲 उदासी को कभी
महसूस🥲 तो कर, हम वो हैं 😭 सब को
हंसा कर रात भर😭 रोते है.

नाराज़गी कभी🤔 वहां मत
रखियेगा😌 जहाँ खुद आपको
बताना पड़े की आप😞 नाराज़ हो।

Top Gam shayari in hindi 2023

नाराज़गी भी😭 मोहब्बत की बुनियाद
होती हे,मुलाक़ात से भी🥲 प्यारी किसी
की याद होती हे..

बेवफाओं की इस दुनिया😭 में संभल कर चलना,
यहाँ मोहब्बत😌 से भी बरबाद कर देतें हैं लोग।

क्या जानो तुम🤔 बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती रही😭 किसी ओर के लिए।

वो बेवफा हर बात😭 पे देता है परिंदों की मिसाल,
साफ साफ नहीं कहता मेरा शहर🙏 छोड़ दो.

  दोस्तों यदि कोई आपसे ग़ुस्सा है या आप किसी से ग़ुस्सा है तो मै आप लोगो के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन गम वाला शायरी दे दिया हु जिसका यूज करके आप अपने पार्टनर को या अपने करीबी को अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते है अगर आपको मेरा ये शायरी अच्छी लगे तो मेरे पेज को लिके और शेयर    
             जरूर करें धन्यवाद 🙏🙏

Leave a Comment