Best 100+ Family Shayari 2023 | परिवार के लिए बेहतरीन शायरी

Family Shayari in Hindi

Family Shayari in Hindi :- एक इंसान की ज़िन्दगी में उसके परिवार की बहुत अहमियत होती है। किसी भी व्यक्ति की कामयाबी, किसी भी तरह का दुःख, और हर सुख में उसका Family उसके साथ होता है।

परिवार एक बहुत ही खुबशुरत शब्द है जो हमें विस्वास दिलाता है की जीवन के हर एक मोड़ पर वे हमारे साथ है।

इंसान जवानी में तो छोटी सी ही परिवार में या अकेला ही रहना पसंद करता है लेकिन जब बुढ़ापे में वह अपने काम भी ढंग से नहीं कर पता है,

तब उसे Family की अहमियत पता चलती है। इसलिए दोस्तों हम सभी को अपने परिवार को बनाये रखना बहुत ही ज़रूरी है। 

हमने इस पोस्ट मई आपके लिए सबसे अच्छी Family Shayari, emotional family shayari, Sad Family Shayari , Love Family Shayari  लिखे है। उम्मीद करते है आप इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करेंगे। 

Family Shayari in Hindi

Family Shayari in Hindi
Family Shayari image
 
इस खुशाल सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे ऐसे मिलती है जैसे हो कोई त्यौहार है !!!
जहाँ आती हो सूर्य की किरण को जगह प्रकाशित होती है,
और जहाँ मिलती हो प्रेम की भाषा हो वो जगह पारिवारिक होती है !!!
Family Shayari in Hindi
Family Shayari in hindi image

 
ना चाहिए कोई राह आसान ,
ना ही चाहिए हमें कोई पहचान…
एक ही चीज माँगते है खुदा से,
अपनों के चेहरे पर झलकते रहे मुस्कान !!!
अरसे से कहीं नजर नहीं आये,
बच्चे लगे है जबसे कमाने,
कभी घर पर नज़र नहीं आये…
मेरी हालत देख सोचता वो परिंदा भी होगा,
अच्छा हुआ मेरे बच्चों के पर नहीं आये !!!
Family Shayari in Hindi
Family Shayari image
 
बेमतलब की जिन्दगी का  ये सिलसिला करते है खत्म…
अब जैसी होगी दुनिया वैसे रहेंगे हम !!!
लड़ाई-झगड़े तो होते ही रहते है परिवार में,
पर उनको कभी छोड़ा नहीं जाता,
यू तो रूठते रहते है घरवाले हमसे,
पर उनका दिल कभी तोडा नहीं जाता !!!

Also Read👉 Heart touching Mother Shayari

Family Shayari in Hindi
Family Shayari in hindi image
 
जब मैं अपने परिवार के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ,
ऐसा लगता है मनो घर बैठे पूरा जहां देखता हूँ !!!
बड़े अनमोल से होते है ये खून के रिश्तें इन्हे तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ही रख ले घर के आँगन में दीवार ना कर !!!

Emotional Family Shayari

Emotional Family Shayari
Emotional Family Shayari 
 
बहुतों से करे मोहब्बत मैंने,
और बहुतों ने मेरा दिल है तोड़ा,
अच्छे हो या बुरे हालात मेरे 
मगर आपनो का कभी साथ नहीं छोड़ा !!!
माँ तेरी ममता की सूरत, पापा के ज्ञान के सागर…
बहने घर की सम्मान, मेरा भाई मेरा जहा…
आप सभी के बिना कुछ नहीं इस परिवार की जान !!!
Emotional Family Shayari
Emotional Family Shayari image
 
खुदा करे वो लम्हे कभी ख़त्म ही न हो,
जिनमे मेरे माता-पिता मुस्कुरा रहे हो !!!
वो बार-बार तुम्हे अपनाएंगे चाहे हर बार उन्हें ठुकरा कर देख लेना,
अगर माँ-बाप से बड़ी दुनिया मिल जाय तो मुझे जिन्दा दफना देना !!!
Emotional Family Shayari
Emotional Family Shayari image
 
जिस तरह फूल रखती है पुरे बगीचे को सुगन्धित,
उसी तरह प्यार रखता है पुरे परिवार को ऐकत्रित्र !!!
हर मुसीबत में साथ खड़ा होने वाला जो यार होता हैं,
हमारी ताकत और जान वो एक परिवार होता हैं…
ये खून से बंधे रिश्ते बड़े मजबूत होते हैं,
बस कुछ ही लोगो को यह सुख नसीब होते हैं !!!

Also Read👉 Propose Shayari in Hindi

Emotional Family Shayari
Emotional Family Shayari image
 
ये परिवार हर इंसान की जान है,
परिवार के बिना इंसान पूरा बेजान है !!
जी लो अपने हर लम्हे खुशी के उनके साथ,
क्योंकि परिवार ही हर इंसान की शान है !!!

जिस तरह धीरे धीरे कुम्हार मटके को ढालता है,
उसी तरह परिवार हमें अच्छे संस्कार से पलटा है !!!

Sad Family Shayari

Sad Family Shayari
Sad Family Shayari image
 
जहां मुझे मिलती है सबसे जादा प्यार,
वो है मेरा अपना परिवार !!!
घर के बहार करे इस्तमाल दिमाग का,
पर घर करे दिल का…
क्योकि बहार एक बाजार है,
वहाँ एक परिवार है  !!!
Sad Family Shayari
Sad Family Shayari image
 
मांग लेना बस एक दुआ भगवन से,
हर जन्म मुझको यही परिवार मिले…
यही मिले माँ की ममता और,
मिले पिता की छाँव मिले !!!
बूढ़े हो गए है तेरे माँ-बाप अब वो तेरे साथ रहना चाहते है,
रह गए है जो ख्वाहिशे अधूरी अब वो तेरे साथ पूरा करना चाहते है !!!
Sad Family Shayari
Sad Family Shayari image
 
मेरा परिवार ही मेरी जान हैं,
इससे ही मेरी असल असली पहचान हैं !!!
जिन्दगी में इंसान का साथ ही काफी है,
कंधे पर उसका बस हाथ ही काफी हैं!!
दूर रहो या पास ज़ायदा फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों के लिए तोह बस एहसास काफ़ी हैं !!!

Also Read👉 Sucess Motivational Shayari

Sad Family Shayari
Sad Family Shayari image
 
यूँ न खुद के मिजाज चिडचिडा कीजिये,
कोई बात छोटी लगे तो अपने दिल बड़ा कीजिये !!!
हर ख़ुशी नही मिल पति है मोबाइल पर,
थोड़ा वक्त माँ-बाप के साथ भी बैठा करों !!!

Love Family Shayari

Love Family Shayari
Love Family Shayari image
 
हो छुपता है परिवार के हर गम को,
वो जाता है परलोक के सितम को !!!
ये ज़िन्दगी बहुत गतिशील है, 
इस गति में परिवार को न पीछे छोड़ देना !!!

दोस्तों उम्मीद करते है की आपको आज का ये पोस्ट Family Shayari बहुत पसंद आया होगा। 

यदि आपको इस पोस्ट को पढ़कर ज़रा सी भी खुसी मिली होगी तोह इसे अपने दोस्तों से साथ ज़रूर शेयर करे। 

आपने कीमती समय निकल कर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद।।। 

Also Check This:-

Leave a Comment