नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Dosti Shayari In Hindi 2 Line | दोस्तों ऐसा कई बार होता है की हमारे दोस्त हमसे उदास या नाराज़ हो जाते है और तब हमें उन्हें मानाने के लिए कुछ शायरी की ज़रूरत पड़ती है। इसलिए हमने आज आपके लिए Dosti Shayari लिखा है।
दोस्तों अगर आपने भी अभी हाल ही में Instagram या Facebook पर कोई पोस्ट किया है या पोस्ट करना चाहते है और आप उसके लिए अच्छे दोस्ती शायरी ढूंढ रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है यहाँ पर हमने ऐसे शायरी लिखे है जो आपके दोस्त को Dosti Shayari In Hindi 2 Line बहुत पसंद आएंगे। आप उन्हें ये शायरी लिख कर भी भेज सकते है।
Dosti Shayari In Hindi 2 Line
![]() |
Dosti Shayari In Hindi 2 Line |
ना प्यार की चाहत,
ना पढ़ाई का जज़्बा था,
बस 4 दोस्त और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था !!!
हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी,
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी !!!
मन की प्यार में जूनून है,
मगर दोस्ती में ही सुकून है !!!
तुम अपनी यारी निभाना हम अपनी निभाएंगे,
ऐसा करके हम दोनों अपनी दोस्ती निभाएंगे !!!
दोस्ती भी कमाल की होती है,
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती !!!
कुंडली मिलती है तो शादी होती है,
मगर मुसीबते मिलती है तो यारी मिलती है !!!
दोस्त वो है जो हमेशा पास रहे,
मतलब भी न हो और हमेशा साथ रहे !!!
प्यार के बिना जी लेंगे,
मगर दोस्ती के बिना नहीं !!!
दोस्त वो है जो बुरे वक़्त में साथ दे,
वरना अच्छे वक़्त में तो सब साथ होते है !!!
हमारा बीच फासला हो सकता है,
मगर हमारे दोस्ती के बीच नहीं !!!
- Chand Shayari Gulzar
- Attitude Shayari in Hindi with Emoji
- Long Distance Relationship Quotes in Hindi
Dosti Shayari In Hindi 2 Line Attitude
मुझे सोच समझकर हाथ लगाना,
यारो का काफिला हमेशा साथ चलता है !!!
हमारी दोस्ती का यही उसूल है,
तू जो कह दे वही काबुल है !!!
हमारी ज़िन्दगी कुछ ऐसी बीती है की,
अच्छे वक़्त में प्यार साथ था और,
बुरे वक़्त के वो यार साथ था !!!
हम अलग तरह के लोग है,
हम दोस्ती दिल से निभाते है और,
प्यार दिमाग से निभाते है !!!
जी लो जीवन के हर पल यारो के साथ,
ये जवानी बार बार नहीं आती !!!
लोग कहते है दोस्ती बर्बाद करती है,
अगर निभाने वाला साथ हो तो जमाना याद करती है !!!
ये दोस्ती का गणित है,
यहाँ 2 में से 1 जाए तो कुछ नहीं बचता !!!
दिन भी ढल जाता है सूरज के साथ,
मगर दोस्ती नहीं ढलती समय के साथ !!!
कुछ मेरे दोस्त खास बन गए,
मिले तो मुलाकात और गए तो याद बन गए !!!
वो मेरे दोस्त नहीं जिगर के टुकड़े है,
इतने प्यारे है की आज तक बिछड़े नहीं है !!!
Best Dosti Shayari In Hindi 2 Line
वक़्त के साथ सभी बदल गए,
कोई साथ बचा तो वो मेरे यार है !!!
हमारा दोस्त एक खुदा होता है,
ये महसूस भी हमें तब होता है,
जब वह हमसे जुदा होता है !!!
हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक !!!
जब मोहब्बत धोका देती है,
तब भी दोस्ती साथ निभाती है !!!
हमारी दोस्ती को तुम नहीं जानते हो,
हम उसे भी जीना सीखा देते है,
जो मरने की ठाने हो !!!
हमेशा जीवन में एक अच्छा दोस्त रखना,
क्योकि वो तुम्हारे बुरे वक़्त को भी अच्छा बना सकता है !!!
वो दोस्त बड़े हसीं होते है,
जो खुद से जायदा आपकी परवा करते है !!!
कुछ यारो की दोस्ती प्यार से भी बढ़कर होती है !!!
किसने कहा की दोस्ती अपने बराबरी वालो से होती है,
वो भी साथ निभाए उसकी यारी कमल की होती है !!!
एक दिन दोस्ती ऐसे मोड पर आ जाएगी,
की हर कप कॉफ़ी उन दोस्तों की याद दिलाएगी !!!
Dosti Shayari In Hindi 2 Line Funny
अपनी मंज़िल से कभी डरना मत,
अगर ज़रूरत पड़े किसी यार की तो हमें भूलना मत !!!
बेवज़ा का ये रिस्ता दोस्ती कहलाता है,
अगर कोई वजह होती तो कारोबार कहलाता !!!
दोस्तों के लिए ज़माने से लड़ सकते है,
मगर ज़माने के लिए दोस्तों से नहीं !!!
उसकी मुस्कराहट मेरी पहचान है,
बस यु समाज लो वो मेरा यार नहीं मेरी जान है !!!
मांगी थी दुआ ये रब से,
ऐसा यार देना जो अलग हो सबसे,
रब ने तुझसे मिलाया और कहा,
ये अनमोल है सबसे !!!
जब भी मिलते है वो दिल से मिलते है,
कमीने से वे दोस्त बड़े मुश्किल से मिलते है !!!
दोस्ती निभाने का कोई रूल नहीं होता,
और ये भी सीखने के लिए कोई स्कूल नहीं होता !!!
कभी फ़ोन न कर पाऊ तो खुदगर्ज़ ना समज़ना दोस्त,
ये ज़िन्दगी उलझी है दो वक़्त की रोटी कमाने में !!!
इतना भी बात मत किया करो मुझसे,
ये दोस्ती प्यार में कब बदल जाएगी पता भी नहीं चलेगा !!!
तुम एक प्यारी सी एहसास हो,
शायद इसलिए अबतक साथ हो !!!!
Dosti Shayari In Hindi 2 Line Download
दोस्तों के दिल में रहने के लिए इज़ाज़त नहीं मांगी जाती,
यहाँ रहने के लिए कब्ज़ा भी करना पड़ता है !!!
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है !!!
छोटी सी ज़िन्दगी में गम बहुत है,
मगर दोस्तों की दुआओ में दम बहुत है !!!
कुछ दोस्तों के संग हम इतना गुम गए,
की बीत गए लम्हे और हम तस्वीर लेना भूल गए !!!
हर रिस्तो में एक उसूल होते है,
पर दोस्ती में कांटे भी कुबूल होते है !!!
![]() |
Dosti Shayari In Hindi 2 Line |
जिस तरह तारों में चाँद जगमगाता है,
उसी तरह इंसान भी मुसीबत में दाग्मता है,
मगर यारो की वजह से वो हमेशा मुस्कुराता है !!!
इस शहर में तुम्हे लोग कम मिलेंगे,
पर अगर कोई तुमसे नज़र फेर ले,
तो अगली नज़र में तुम्हे हम मिलेंगे !!!
दोस्ती में कितना भी वजन क्यों ना हो,
मगर कभी बोझ नहीं लगती !!!
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
हाथ थाम कर साथ छोड़ देंगे !!!
अगर हाथ थमने वाले ये यार ना होते,
तो इस दुनिया में आज हम न होते !!!
दोस्तों उम्मीद करते है आपको आज का ये Dosti Shayari In Hindi 2 Line बहुत पसंद आया होगा। अपनी मन पसंद Dosti Shayari को हमें कमेंट करके ज़रूर बताये। साथ ही अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Media जैसे की Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter पर भी ज़रूर शेयर करे।
Thank you !!!
Also Read:-