नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साइट HindiWaleShayari में। आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Chand Shayari Gulzar के बारे में, जब भी हम प्यार में होते है तो अक्शर चाँद और तारे के बारे में बात करते है। और साथ ही अपने प्यार की तुलना चाँद से भी करते है इसलिए हमने आज आपके लिए Moon Shayari in Hindi को लिखा है।
दोस्तों अगर आप भी रातों को जग कर अपने प्यार से बात करते है तो यक़ीनन आपका प्यार बहुत खास होगा, इस प्यार को बरक़रार रखने के लिए हमने आज ये चाँद शायरी लिखा है इसे आप अपने प्यार को भेज सकते है। अगर आपका प्यार आपसे रूठा हुआ है तो आप उन्हें ये शायरी भेज कर मन सकते है। और में आपको विस्वास दिलाता हूँ की आपका इन शायरी को भेजने के बाद उनके दिल में आपके लिए प्यार और भी बढ़ जायेगा |
Chand Shayari Gulzar In Hindi
![]() |
Chand Shayari Gulzar In Hindi |
जिस दिन उतरेगा आसमान से ये चाँद,
उस दिन लगाएंगे हम तुम्हारे नाम का एक जाम !!!
शाम भी जाने लगा अब तो रात होगी,
वो चाँद निकलेगा तभी तो हमारी उनसे कुछ बात होगी !!!
मेरे दिल ने एक गलती कर लिया है,
इसपर एक टूटता तारा भी नहीं गिरता,
और इसने एक चाँद से मोहब्बत कर लिया है !!!
न दिन में सुकून है न रात में,
खो गया है ये दिल तुझमे जैसे खोया हो चाँद आसमान में !!!
Chand Shayari Gulzar In English
खुद की तुलना दूसरों से करना छोड़ दो,
क्योकि सूरज दिन में चमकता है रात में नहीं,
और चाँद रात में चमकता है दिन में नहीं !!!
सारी रात गुजर दिया मैंने इस ख़यालात में,
की चाँद तो निकलेगा ही भले ही निकले आधी रात में !!!
सितारों के बीच नाम हो आपका,
धरती ही नहीं चाँद पर भी मुकाम हो आपका,
हम तो कुछ नहीं आपके सामने,
आप तरक्की इतनी करो की पूरी दुनिया में नाम हो आपका !!!
मेरी चाँद भी तुम हो,
मेरी रौशनी भी तुमसे है,
मेरा नाम भी तुमसे है,
मेरा पहचान भी तुमसे है !!!
Moon Chand Shayari Gulzar
![]() |
Moon Chand Shayari Gulzar |
तुझे एक बार जो देखा तो देखता ही रह गया,
चाँद भी मुझसे कहता रहगया खुबशुरत मैं हूँ या वो !!!
एक इच्छा है आपको अपने की और,
दूसरी इच्छा है आपके दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका है जैसे चाँद और हमारी इच्छा है चाँद को पाने की !!!
बहकी हुई आपकी बातें और महकी हुई आपकी साँसे,
चाँद का दीदार और आपकी प्यारी यादें !!!
चाँद और सूरज तो कुदरत का माया है,
न जाने तुमने अपनी खूबशूरती से कितनो को मेहकया है !!!
Quotes Chand Shayari Gulzar
अगर तुम चाँद और मैं तुम्हारा सितारा होता,
दूर कही एक आशियाना हमारा भी होता,
लोग तुम्हे देखते सिर्फ दूर से,
और सामने से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता !!!
तुम सीसे में खुद को न देखा करो,
चमकता हिरा तुम्हे एक साया लगेगा,
सब कहते है तुम चाँद से बिछड़ी होगी,
मैं कहता हूँ चाँद तुम्हारा टुकड़ा होगा !!!
तस्वीर को तेरी मैंने चाँद से मिलाया,
तो चाँद फीका पड़ गया मगर,
तेरा चेहरा जायदा खुबशुरत नज़र आया !!!
जब भी रातों को नींद नहीं आती है तब,
खिड़की के चाँद को देख लिया करता हूँ !!!
Deep Meaning Chand Shayari Gulzar
चाँद को अपनी चांदनी और सूर्य को अपनी गर्मी,
का अहसास कभी नहीं होता !!!
खुद को चाँद बना लो ताकि,
दाग अपने पास और रौशनी पूरी दुनिया को दे सको !!!
प्यार करना है तो चाँद से करो चांदनी से नहीं,
साथ रहना है तो जीवन भर रहो पल भर नहीं !!!
Night Sky Chand Shayari Gulzar
![]() |
Night Sky Chand Shayari Gulzar |
तेरी प्यारी सी मुस्कराहट को आसमा पर लगा आया हूँ,
और लोग पूछते है की आज चाँद इतना जायदा क्यों चमक रहा है !!!
प्यार में मेरा दिल खो गया,
और वो मेरा ईद का चाँद हो गया !!!
हमारी चाहत तो सुरुवात से आप थे,
और आज हमें वो चाँद भी मिल गया !!!
Shayari On Moon
आज फिर तारे नीरस है,
आज फिर से चाँद उदास है
तेरे नजदीकियां फिर से याद आ गयी,
दिल फिर से तनहा हो गया !!!
कल मैंने एक टूटता तारा देखा वो बिलकुल मेरी तरह था,
चाँद को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा वो बिलकुल तुम्हारी तरह था !!!
अगर चिराग से अँधेरा दूर होता तो चाँद किस काम आता,
अगर ज़िन्दगी अकेले ही गुजार पते तो क्यों तुम्हारे नाम आता !!!
Shayari On Moon In Hindi
![]() |
Shayari On Moon In Hindi |
प्यार में झुकना कोई गलत बात नहीं,
सूरज भी झुकता है चाँद को देखने के लिए !!!
चाँद की चांदनी पर एक पहरा दिख रहा है,
आज मुझे आसमान पर तुम्हारा चेहरा दिख रहा है !!!
अगर ज़िन्दगी मई कोई साथ न हो,
तो चाँद को देखलो वो भी अकेला है मगर,
पूरी दुनिया को रौशनी देने के लिए काफी है !!!
Shayari On Moon In English
ना दिन में चैन है ना रात में नींद,
खो गया मेरा चाँद आसमा के बीच !!!
कभी तुम भी हमारे चाँद हुआ करते थे,
मगर आज किसी और के चाँद हो गए हो !!!
इतना हसीं चेहरा और इतनी प्यारी आँखे है तुम्हारी,
की दिल करता है इन्हे बस देखते ही रहूँ !!!
Hindi Shayari On Moon
![]() |
Hindi Shayari On Moon |
मुझमे और चाँद में एक बात सामान है,
वो तारों में अकेला है और में हज़ारो में अकेला हूँ !!!
तारों के पहचान उसके चाँद से होती है और,
हमारी मोहब्बत की पहचान तुम्हारे नाम से ही होती है !!!
पूछो उस चाँद से कैसे सोते थे हम,
उन अकेले रातों में कैसे रोते थे हम,
तूम तो हमें भूल गयी उस पल से ही,
दिल के बातें उस चाँद से ही कहते थे हम !!!
Shayari On Moon In Urdu
उसके मुस्कराहट के सामने सब सदा लगा,
आसमान पर झाका तो वो चाँद भी आधा लगा !!!
हमें तो पूरा जहाँ भूल गया,
मगर चाँद ने हमें अबतक याद रखा है !!!
लोग प्यार में चाँद और तारे लाने को बोलते है,
तुम मेरे लिए बस चाय ही बना देना !!!
Love Shayari On Moon
तुम सुबह की चाँद बन जाओ,
मैं शाम का ढलता सूरज बन जायूँगा,
मिलेंगे हम तभी जब,
तुम मुझमे ढल जाओ,
मैं तुममें ढल जाऊ !!!
पाने की चाहत में इंसान बहुत कुछ खोता है,
ये भी भूल जाता है की आधा चाँद भी खूबसूरत होता है !!!
कास हमारी किस्मत में कोई ऐसा शाम आ जाये,
मैं अपनी खिड़की से देखु और चाँद नज़र आ जाये !!!
अंतिम शब्द
दोस्तों उम्मीद करते है आपको आज का ये Chand Shayari Gulzar बहुत पसंद आया होगा। अपनी मन पसंद Moon Shayari in Hindi को हमें कमेंट करके ज़रूर बताये। साथ ही अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Media जैसे की Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter पर भी ज़रूर शेयर करे।
Thank you !!!