![]() |
Bhai Shayari in Hindi |
Bhai Shayari in Hindi:- दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको भाई पर शायरी के बारे में बताया है। अगर आप भी ऐसे Bhai ke Liye Shayari पढ़ना चांटे है तो आगे बढे।
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हमारा भाई हमसे नाराज़ हो जाता है या हमारी उससे लड़ाई हो जाती है ऐसे में अगर आप अपने भाई को मानना चाहते है तो उसे ये भाई पर शायरी सुना कर मन सकते है।
एक भाई का प्यार सबसे अनमोल होता है। एक बड़ा भाई अपने छोटे भाई के लिए हर परिस्तिथि में उसके साथ होता है, किसी भी तरह के मुश्किल में कभी भी साथ नहीं छोड़ता है।
Bhai ke Liye Shayari
मेरा भाई मेरे लिए एक हिरा है और,मुझे इसके अलावा और कुछ नहीं चाहिए !!!
हमारा स्टाइल देखकर ये पूरा शहर जलता है,क्यों इस शहर में सिर्फ हम दो भाइयों का चलता हैं !!!
मेरा भाई बड़ा अजीब है,पहले मुझे बातों में उलझाता है,फिर उलझे हुए बातों को खुद ही सुलझाता है !!!
जिसके साथ होता है उसका भाई,वही मचता है दुनिया में तबाही !!!
हम भाईओ जैसा ना है कोई और,जब भी साथ होते है मचा देते है शोर !!!
Also Read👉 Mother Shayari in Hindi
Bhai Shayari in Hindi
मेरा भाई मेरी जान है,या कह लो मेरी शान है !!!
ऐ खुदा मेरे दुवाओ में इतनी असर रहे,मैं जब भी अपने भाई को याद करू,उसे मेरी खबर रहे !!!
हज़ारो लोग मिलेंगे इस दुनिया में,मगर भाई जैसा कोई यार नहीं,मिल जाएगी तुझे सारी खुशियां,मगर भाई जैसा प्यार नहीं !!!
मेरा भाई मुझे सताता भी बहुत है,और अपनापन जताता भी बहुत है !!!
अपना हर गम छुपकर यु ही मुस्कुराता है,कुछ इस प्रकार भाई अपने परिवार को चलता है !!!
Bhai ke liye Shayari in English
Mera bhai bada ajib hai,Pehle mujhe bato me uljhata hai,Phir uljhe hue baton ko khud hi suljhata hai !!!
Mera bhai meri jaan hai,Ya keh lo meri saan hai !!!
Mera bhai mujhe satata bhi bohut hai,aur apnapan jatata bhi bohut hai !!!
Jiske saath hota hai uska bhai,wahi machata hai duniya me tabhai !!!
Ham bhaiyon jaisa na hai koi aur,Jab bhi saath hote hai macha dete hai sour !!!
Also Read👉 Badmashi Shayari in Hindi
Status Bhai ke liye Shayari
दिल से करते है प्यार,भले ही ज़ुबा से कड़वे बोलते है,हर पल साथ देने वाले वो भाई,बड़े अनमोल होते है !!!
चारो भाई के रिश्ते हो जाते है खास,जब सभी मिलकर रहते है एक साथ !!!
मुझे अपने भाई से एक बात कहना है,जब सभी तेरा साथ छोड़ दे,तब भी मुझे तेरे साथ रहना है !!!
बुरे से बुरे हालात को भी मात देते है,जब दोनों भाई एक दूसरे का साथ देते है !!!
मेरी हाथो के लकीरे बड़ी खास है,तभी तो तुज जैसा यार मेरे साथ है !!!
Brother Bhai ke liye Shayari
बंज़र वाली ज़मीं भी हरे हो जाते है,जब मेरे साथ मेरे भाई खड़े हो जाते है !!!
मैं हूँ #Cute ,और मेरा भाई है #Cute ,बाकि पूरी दुनिया एक डरावनी #Bhut !!!
डब्बे में डब्बा डब्बे में Cake ,मैं और मेरा प्यारा भाई लाखों में एक !!
मेरा भाई है मेरी इबादत,मेरा भाई ही मेरी जानमेरे लिए मेरा भाई ही है,मेरी पूरी जहाँन !!!
पापा के बाद जिसने घर को संभाला है,मेरा भाई ही है जिसने मुझे दुखों में भी अच्छे से पाला है !!!
भाई पर शायरी
![]() |
भाई पर शायरी |
मेरी परछाई बनकर रहता है,ना जाता है मुझसे कभी दूर,वो मेरा भाई ही है जिसने,आज तक नहीं दिखाया कभी गुरुर !!!
मैं बहुत किस्मत वाला हूँ,जिसने ऐसे किस्मत पायी है,लाखों में एक है वो,ऐसा मेरा भाई है !!!
मम्मी ने जिंदगी भर प्यार किया,और पापा ने की कड़ाई,दोनों का फ़र्ज़ जिसने एक साथ निभाया,वो है मेरा बड़ा भाई !!!
जमकर मुझसे लड़ता था,खूब सरारते भी करता था,मगर जब भी कोई मुसीबत आया,मैंने अपने भाई को साथ खड़ा पाया !!!
ऐसे पल साथ होने का एहसास दिलाता है,जब कोई ना साथ हो तब विश्वास दिलाता है,वो एक भाई ही है जो रिश्ते को खास बनाता है !!!
मुझे अपने भाई से बस एक ही बात है कहना,जैसे आज हो वैसे ही ज़िन्दगी में हरदम रहना !!!
छोटे भाई पर शायरी
मेरे इन बुरे हालातों में मुझे हौसले कौन देगा,मेरे छोटे भाई के बिना मेरे साथ फैसले कौन लेगा !!!
मेरे रिश्ते मेरे छोटे भाई के प्रीति इतनी गहरी हो,की जब उसके जाने का समय आये तो मोत उसकी नहीं मेरी हो !!!
दुनिया की हर बातों को तुझे सिखाऊंगा मैं,तू मेरे छोटे भाई है मेरे मार्ग दर्शन भी करूँगा मैं !!!
भाई चारे में कुछ ऐसा काम कर जायेंगे,नाम लोग तुम्हारा लेंगे और याद हम आएंगे !!!
हर मुस्किलो में था मुझे अपने भाई पर विश्वास और आस्था,तभी तो हर मुस्किलो में मिला मुझे सही रास्ता !!!
Also Read👉 Bhul Jana Shayari
बड़े भाई पर शायरी
![]() |
बड़े भाई पर शायरी |
जैसे हमारी आँखे एक ही साथ होते है,वैसे ही मैं और मेरा बड़ा भाई हर पल एक साथ होते है !!!
एक भाई है इबादत तो दूसरा सहारा है,बड़ा भाई मेरी जान और छोटे भाई मेरा प्यारा है !!!
एक भाई के प्यार को कभी जताया नहीं जाता है,और भाई तूम मेरी जान हो मगर ये भी मुझसे बताया नहीं जाता है !!!
अच्छे दोस्त तो हर किसी को मिल जाते है,मगर एक ऐसा बड़ा भाई जो दोस्त भी हो,हर किसी को नहीं मिलते !!!
मुसीबत आने पर हर कोई भाग जाते है,मगर ऐसे मुसीबत में भी जो साथ दे,वही बड़े भाई कहलाते है !!!
भाई पर शायरी 2 लाइन
वो जो सबसे अलग है वही मेरा भाई है,हर वक़्त साथ देता है यही उसकी खूबी है !!!
कभी कभी ऐसा लगता है,की मेरा भाई ना होता तो मेरा क्या होता !!!
वो भाई मुझसे रूठता भी बहुत है,साथ उसका मुझसे टूटता भी बहुत है,मगर कभी मुझे अकेला नहीं छोड़ता !!!
मैंने अपने भाई से इस कदर प्यार किया,की एक भी लम्हा उसके बगैर ना जिया !!!
समय के साथ भाई से रिश्ते बिगड़ जाते है,मगर बिगड़े हुए रिश्ते हो ठीक करना ही,भाई का फ़र्ज़ कहलाता है !!!
Also Read👉 Heart Touching Shayari
भाई पर शायरी Attitude
![]() |
भाई पर शायरी Attitude |
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,क्योकि इस शहर में हम दो भाईयो की चलती हैं !!!
भाई अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखोंजो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखों…!!!!
हमारे भी #Attitude की चर्चा,जब हर किन्ही की जुबान पे होगी…जों अब हमें देखकर मजाक उड़ाते है,कल वों भी हमारे गुलाम होंगे !!!
मेरे भाई ने एक बात सिखाई है,गलत कभी करना नहीं और,किसी के बाप से डरना नहीं !!!
सोने के बने ज़ेवर और हम दोनों भाइयों के तेवर,दुनिया को हमेसा बहुत मेहेंगे पड़ते है !!!
अंतिम शब्द
दोस्तों उम्मीद करते है आपको आज का ये भाई पर शायरी बहुत पसंद आया होगा।
अपनी मन पसंद Bhai Shayari in Hindi को हमें कमेंट करके ज़रूर बताये। साथ ही अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Media जैसे की Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter पर भी ज़रूर शेयर करे।