Advertisement
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साइट HindiWaleShayari में। आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Mahadev Status के बारे में, आज कल हर कोई महाकाल का भक्त है और वो अपने सोशल मीडिया में महादेव स्टेटस लगाने के लिए शायरी और कोट्स ढूंढ़ता ही है इसलिए हमने आपके लिए महादेव स्टेटस लिखा है जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
दोस्तों ऐसा कई बार होता है की जब भी हम अपने बाबा महादेव के लिए स्टेटस ढूंढ़ते है तो हमें अच्छे स्टेटस नहीं मिल पते जिस कारण हम अपने महादेव स्टेटस अपने सोशल मीडिया पर नहीं लगा पते है। इसलिए हमने आप जैसे महाकाल भक्तो के लिए आज का ये पोस्ट लिखा है। साथ ही दोस्तों उम्मीद भी करेंगे की आपको ये महादेव स्टेटस भौत पसंद आएंगे।
Advertisement
Mahadev Status
हे देवो के देव महादेव मेरी हर भूल या गलती को माफ़ कर देना,
क्योकि मैंने हर दिन हर रात सिर्फ तेरा ही नाम जपा है !!!
महादेव का नाम ही काफी है सारी दुनिया से मुक्ति पाने के लिए,
अगर कोई पूछे की मैं कौन हूँ तो उसे महाकाल का भक्त बताना !!!
न जाने कौन सा जादू कर दिया है महादेव ने,
अब तो मुझे दुनिया से दूर जाने में दर नहीं लगता मगर तुझसे दूर जाने में लगता है !!!
लोग कहते है तुम दुनिया से अलग हो,
हमने कहा हमारी दुनिया ही अलग है क्योकि हम महाकाल के नाम पर जीते है !!!
मैंने अपनी जीवन के हर काम में तेरा नाम लिया है,
और लोग सोचते है की मैं किस्मत से यहाँ तक पहुचा हूँ !!! Mahadev Status 2023
ये दुनिया हाथों की लकीर देख कर तुम्हारा भविष्य बताएगी,
मगर अगर महादेव का हाथ तुम्हारे सीर पर हुआ तो कोई लकीरो की जरुरत नहीं होगी !!!
मेरे दुसमन कांपते रह गए जब उन्हें पता चला की मैं महादेव का भक्त हूँ,
बोले इससे पन्गा मतलब महादेव से दंगा !!!
जब मैं इस दुनिया को छोड़ कर जाऊ तो आखरी कुछ सब्द यही बोलू,
हर हर महादेव मेरे हर गलतियों को माफ़ करना मैं तुम्हारे शरण मैं आ रहा हूँ !!!
अगर मुझसे मिलना चाहते हो तो इधर उधर मत ढूंढो मुझे,
बस जहाँ महादेव की आवाज़ सुनाई दे वही बैठा मिलूंगा !!!
सीर पर लगाया ये टिका कभी मिटाऊंगा नहीं,
जब तक ज़िंदा हूँ महादेव का नाम कभी भूलूंगा नहीं !!!
Mahadev Status 2023
वो नहाते है इस पुरे ब्रम्हांड के भस्म से,
तभी तो लोग उन्हें महाकाल के नाम से जानते है !!!
इस पुरे दुनिया को एक पल में भस्म करने की ताकत रखते है वो,
ऐसे ही लोग उन्हें कालो के कल महाकाल नहीं बुलाते है !!!
वो ही है सबके पालनकर उनका ही है सबसे बड़ा दरवार,
भोले इतने है की तुरंत प्रसन्न हो जाये इसलिए सबको पसंद है उनकी ही सरकार !!!
मैं किसी का भी बनना नहीं चाहता खास सर इतनी सी तम्मना है,
की बन पाऊ महादेव है दास !!!
जो भोले के दरबार ना आता है अपने जीवन मैं वो बिखर जाता है,
और जो भोले के दरबार आता है उसका जीवन निखार जाता है !!! हर हर महादेव
आकाल मृतयु वो मरता है, जो काम करता है चांडाल का,
और काल भी उसका कुछ नहीं बिगड़ सकता, जो भक्त होता है महाकाल का !!!
हम तो महाकाल के भक्त है हमारे लिए तो सब कुछ निराली है,
हमारा हर दिन होली है और हर रात दिवाली है !!!
रख दिया चौखट पर मैंने अपना सीर,
तुम्हे मेरा ये भार तो उठाना ही पड़ेगा,
मैं अच्छा वक़्ती हूँ या बुरा पर तुम्हे मुझे अपनाना पड़ेगा !!!
मुझे तो महादेव की भक्ति ने दीवाना बना दिया,
मैं तो था हर किसी का पराया और महादेव ने मुझे अपना बना दिया !!!
जीवन के हर एक लम्हे को चैन से गुज़ारा है हमने,
जब से महादेव को स्वीकारा है हमने !!!
Har Har Mahadev Status
लोग कहते है मोत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा,
अरे यारो महादेव का भक्त हूँ मैं,
अगर मोत भी सामने आ जाये तो उसे भी निगल जाऊंगा !!!
क्या करूँगा मैं खूब सारा पैसा कमा कर,
मेरे महादेव तो हर फकीरो के दीवाने है !!! Mahadev Status 2023
भांग और चिल्लम के नशे में हम खोते चले गए,
धीरे धीरे हम भी महादेव के भक्ति में मगन होते गए !!!
हर हर महादेव हर हर महाकाल,
बस देना हमारा साथ जीतेंगे हम हर बार !!!
भोले की भक्ति मैं हम इसकदर खो गए,
की सालो बीतते चले गए और हम महादेव के होते चले गए !!!
ये महादेव की नगरी है यहाँ सीना तान के चलो,
भक्तो को वो अपने पास बुलाते है !!!
वो कालो के काल है वो महाकाल है, उनके ही नाम से चलती है ये दुनिया,
वो विष को भी अमृत बना सकते है !!! नीलकंठ महादेव की जय
कोई कैसे कह सकता है की उनकी दुआ बेअशर हो गयी,
मैं जब जब अकेला हुआ मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी !!!
हर हर महादेव!!! हम भोलेनाथ के भक्त है,
हम जीवन में कभी अकेले नहीं होते, महादेव हमारे साथ होते है !!!
Mahadev Status New
लोग समझते है की India में FOGG चल रहा है,
मगर मेरे दोस्त यहाँ Fogg नहीं महाकाल का नाम चल रहा है !!!
महादेव बस मेरी इतनी सी इच्छा पूरी करना,
जब भी मैं जाना चहुँ मुझे अपने पास बुला लेना !!!
कुत्तो के झुण्ड से कभी शेर नहीं डरते,
और महाकाल के दीवाने किसी के बाप से नहीं डरते !!! Mahadev Status 2023
हिंदुस्तान के बादशाह है हम, बंदूख हमारी रानी है,
किसी के बाप से भी नहीं डरते, बाकि तो महाकाल की मेहरबानी है !!!
अपने भविष्य को देखकर जब भी मैं घबराता हूँ,
तो उस महाकाल की आवाज़ सुनाई देती है, रुको मैं आता हूँ !!!
वो पगली मुझे कह गयी खुबशुरत नहीं हो तुम,
हमने कहा हम महाकाल के भक्त खुखार ही अच्छे लगते है !!!
ना ज़िन्दगी की ख़ुशी ना मरने का ग़म,
जबतक है दम महाकाल का नाम लेते रहेंगे हम !!!
इस ठंडी रात में वो कांपते है जिनके कर्मो में दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त है हमारे तो मुख में भी आग है !!! हर हर महादेव
जब भी कोई घबराहट होती है तब हर हर महादेव बोलता हूँ,
बोलते ही सारी मुस्किले जन्मो दूर हो जाती है !!!
बस तेरा आशीर्वाद रहा तो एक दिन अपना भी एक मुकाम होगा,
80 लाख की गाड़ी होगी और उसपे जय महाकाल होगा !!!
Mahadev Status Image
मैं अनजान हूँ महादेव मुझे सही रास्ता दिखाना,
लोग तो टाँगे ही खीचते है !!!
सोने चंडी के जेवर तो आमिर लोग पहनते है,
हम तो महाकाल के भक्त है हम केवल रुद्राछ पहनते है !!!
इन हवाओ में अचानक से एक नशे की खुसबू आने लगी है,
लगता है अब महादेव का कोई नया त्योहार आने वाला है !!!
मुझे खूब सारा धन और दौलत नहीं चाहिए महादेव,
मैं फ़क़ीर ही अच्छा हूँ बस मुझे अपना भक्त बनाये रखना !!! –हर हर महादेव
हमसे ना टकराना ऐ मतलबी लोगो,
हम तो भक्त भी उनके है जो तीसरे आँख से पूरा ब्रम्हांड नस्ट कर सकते है !!!
जब मैं इस धरती के सफर को पूरा कर लूंगा,
तब मुझे लेने यमराज नहीं खुद महादेव आएंगे !!! –हर हर महादेव
ये नगरी जादुई है यहाँ राख रख दो तो पारस बन जायेगा,
बस धयान लगाकर देखो पूरी नगरी ही बनारस बन जायेगा !!!
ये ज़माना मुझे अपने हाल पर छोड़ गया,
सिर्फ महादेव ही थे जिन्होंने मुझे अपने साथ बिठा कर रखा !!!
वो कालो के काल है, वो महाकाल है,
सारी दुनिया जिनकी जाप करती है, वो भोले बड़े कमाल है !!!
हम महाकाल के भक्त है, हम सिर्फ महादेव के आगे झुकते है,
काल भी हमारा कुछ नहीं बिगड़ सकता, क्योकि हम भक्त है महाकाल के !!!
Mahadev Whatsapp Status
काल भी उसका कुछ नहीं बिगड़ सकता,
जिसपे आशीर्वाद हो महाकाल का !!!!
मुझे नहीं पता की कौन हूँ मैं और जाना कहा है मुझे,
मेरी मंज़िल तो बस महादेव की नगरी है और मेरा ठिकाना उनकी चरण में है !!!
अंधी और तूफान देख कर वो डरते है जिनके अंदर प्राण बास्ते है,
वो तो मौत देख कर भी मुस्कुराते है जिनके मन में महादेव बसते है !!!
लोग कहते है की मैं अकेला ही रहता हूँ,
उनको क्या पता है की हर वक़्त मेरे साथ महादेव रहते है !!!
कभी डरना मत मौत से वो एक एहशान चढ़ा जाएगी,
मृत्यु के बाद तेरी आत्मा महादेव से मिल पायेगी !!! Mahadev Status 2023
ये दुनिया तुम्हे एक पल के अकेला छोड़ सकती है,
मगर महादेव तुम्हे कभी अकेला नहीं महसूस होने देंगे !!!
लेके एक भांग की गोली तेरा नाम जप रहा हूँ,
ये दुनिया दरी सब छोड़ कर देते नाम पर जी रहा हूँ !!!
मन भर जाता है जब मेरा इस दुनिया की बस्ती से,
तब खो जाता हूँ महादेव का नाम लेके उनकी मस्ती में !!!
ये प्यार मोहब्बत से कोशो दूर रहता हूँ,
इसलिए मैं हमेशा महादेव के नशे में चूर रहता हूँ !!!!
एक बार महादेव का जाप करलो सारी दुनिया भूल जाओगे,
होकर मगन उनकी भक्ति में सारे दुःख भूल जाओगे !!!
Mahadev Status in Hindi
वो ना तो गिन कर देते है और ना ही तौल कर देते है,
जब भी महादेव देते है दिल खोलकर देते है !!!
महाकाल का नाम जबकर हम सारी दुनिया में छा गए,
जब भी कोई हमें देखते तो बोलते देखो महादेव के भक्त आ गए !!!
तुम अमीरो के बेटे हो मैं फकीरो का भक्त हूँ,
तुम पैसो में दुबे रहते हो हम महादेव के नशे में दुबे रहते है !!!
जब ये दुनिया मेरे खिलाफ होती है तब भी मैं मुस्कुराता हूँ,
क्योकि मैं सिर्फ महादेव का गुण गता हूँ !!!
महादेव की भक्ति मैं सारे लीन हो जाओ,
ये दुनिया दारी छोड़ कर उनकी भक्ति में घुल जाओ !!!
बस महादेव का नाम जपते रहो दिन और रात,
जिस दिन वो तुम्हे मिलेंगे सारी दुनिया भूल जाओगे !!! Mahadev Status in Hindi
वो गरीब की भी सुनते है वो फ़क़ीर की भी सुनते है,
वो महादेव बड़े भोले है वो सारी दुनिया की सुनते है !!!
लोगों को लगा वो मुझसे लड़कर सब जीत लेंगे,
अगर महादेव का नाम लेते तो सबकुछ तुम्हारे नाम करदेते !!!
वो भांग की स्वीकारते है वो दथुरा भी स्वीकारते है,
वो महादेव है वो आपकी गलतियों को भी स्वीकारते है !!!
ना तकलीफ है मुझे किस्मत से और नहीं ही हकीकत से,
महादेव मुझसे जिस हाल में रखे रह लूंगा उसमे खुशाल से !!!
Mahadev Status Hindi
हे भोलेनाथ मेरे जीवन में हमेशा मेरे साथ रहना,
लोग तो मुझे हमेशा अकेला ही छोड़ जाते है !!!
मैंने देखा है अपने भोलेनाथ को हर गरीब की बातें सुनते हुए,
अब मैं भी तेरे दरबार आया हूँ मेरी भी बातें सुन्ना भोलेनाथ !!!
महादेव का नाम लेने से लोगों की तक़दीर बदल जाती है,
उनका नाम जपने से हाथों की लकीर बदल जाती है !!!
हमारी इच्छा है लोगों के दिल में राज़ करने की,
ये शिक्षा मिली है मुझे मेरे भोलेनाथ से !!! Mahadev Status in Hindi
उसने पैसों को भी छोड़ दिया, उसने ऐसों आरामो को भी छोड़ दिया,
उस महादेव के भक्त ने महादेव की अलावा पूरी दुनिया को ही छोड़ दिया !!!
मैंने अपने हर कदम पर भोलेनाथ का नाम जपा है,
और लोग समज़ते है की मुझे ये मुकाम किस्मत से मिला है !!!
उनके लिए तपस्या करो तो वे भोले है,
और उनके भक्तों को परेशान करो तो वे तुम्हारे लिए रूद्र के गोले है !!!
इस दुनिया के बंधन रहने वाला हर वक़्ती एक जीव है,
और जो पूरी दुनिया के बंधन से मुक्त है वो केवल शिव है !!!
कभी रहूँगा नहीं इतना विस्वास है मुझे मेरे भोलेनाथ पर,
चाहे कितना भी वक़्त लग जाये सफलता तो ज़रूर मिलेगी !!!
महादेव को एक शब्द में मैं तुम्हे बताता हूँ,
वो कालो के काल है वो महाकाल है,
सारी दुनिया जप्ती है उनका जाप वो भोले मेरे महान है !!!
Mahadev Attitude Status
इस दुनिया में कोई साथ अंत तक नहीं देता,
इसलिए महादेव की भक्ति में लग जाओ वो अपने भक्तों का साथ कभी नहीं छोड़ते !!!
कभी भी अपने जीवन में खुद पर घमंड मत करना,
क्योकि महादेव तुज जैसे कितनो को बनाकर मिटा भी चुके है !!!
हम तो उनके भक्त है जिनके नाम से चलती है ये दुनिया,
जो इस पुरे भाह्माण्ड को बनाने और मिटने का दम रखते है !!!
लोग कहते है कच्चा हूँ पर दिल से अभी भी बच्चा हूँ,
भक्ति सिर्फ महादेव की करता हूँ, हाँ मैं महादेव का दीवाना हूँ !!!
जब भी ये दुनिया तुमसे पूछे तुम्हारा हाल,
तो बस उनसे इतना ही कहना जय जय महाकाल !!! Mahadev Status 2023
जब लोगों के किस्मत साथ देना बंद कर देते है,
तब वो महादेव के शरण मैं आ जाते है !!!
वो महादेव भी बड़े अजीब है,
खुद रहते है पर्वत पर और हमारी सारी इच्छा पूरी कर देते है !!!
लोग हमसे पूछते रह गए तुमने ऐसा क्या देखा महादेव की भक्ति में,
हमने हसकर जवाब दिया उनकी भक्ति में सारी दुनिया बसती है !!!
ये सिर्फ भोले की भक्ति नहीं एक ज्ञान का समंदर है,
जितना जानो उतना कम है ये पूरा ज्ञान का बवंडर है !!!
जबसे महादेव की भक्ति में आया हूँ सारी दुनिया भूल गया हूँ,
दिन हो या रात बस महादेव की भक्ति में ही मिल गया हूँ !!!
Status Mahadev
जब महादेव की नज़र हमपर पड़ी तब जेक हमें ये संसार मिला,
बड़ा भाग्यशाली हूँ मैं जो मुझे महाकाल की भक्ति करने का अवसर मिला !!!
लोग हमें कितना भी निचे गिरना चाहे मगर गिरा नहीं पाएंगे,
हम उनके भक्त है जिनके नाम से पूरी दुनिया कपटी है !!!
समंदर भी छोड़ दे अपना किनारा और गूंज उठेगा ये दुनिया सारा,
जब लगाएंगे हम महादेव का नैरा !!! –हर हर महादेव
महादेव को भांग बड़ा प्यारा है,
इसलिए हम सभी भांग के नशे में चूर रहते है !!!
तू किसी से ना ज़िक्र कर, और ना ही किसी की फ़िक्र कर,
बस रख अपने महादेव पर भरोषा और बोल जय जय महाकाल !!!
ज़िन्दगी में रहने के लिए जीना ज़रूरी है,
और जीने के लिए भांग पीना ज़रूरी है !!!
महादेव के सामने सब कुछ सदा लगने लगा,
उनके बिना तो ये ब्रह्माण्ड भी आधा लगने लगा !!! Mahadev Status in Hindi
बस महादेव का नाम जपके अपनी ज़िन्दगी जी रहा हूँ,
भूख और प्यास लगने पर उनका प्रशाद भांग के रूप में पी रहा हूँ !!!
आज तक कोई ऐसा इंसान पड़ा नहीं हुआ,
जो इस महाकाल के भक्त को काबू कर सके !!! हर हर महादेव
वो रहते है तुम्हारे आस पास ही बस सामने नहीं आते,
महादेव अपने हर भक्त ka धयान रखते है !!!
अंतिम शब्द
दोस्तों उम्मीद करते है आपको आज का ये Mahadev Status in Hindi बहुत पसंद आया होगा। अपनी मन पसंद महादेव स्टेटस को हमें कमेंट करके ज़रूर बताये। साथ ही अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Media जैसे की Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter पर भी ज़रूर शेयर करे।
Thank you !!!