[Best 100+] 2 Line Romantic Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी लव

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हमने आपके लिए 2 Line Romantic Shayari In Hindi लिखा है। दोस्तों अगर आप भी किसी से बहुत जायदा प्यार करते है, किसी इंसान को पूरी शिद्दत से चाहते है तो आप उन्हें ये लव रोमांटिक शायरी भेज सकते है।

दोस्तों जब हम किसी को अपने जान से भी जायदा प्यार करते है तो वह इंसान हमारे लिए हमारा सब कुछ होता है, और ऐसे इंसान के साथ जब आप बहुत प्यार में होते है तब आपको भी उनसे रोमांटिक बातें करने का मन करता होगा इसलिए हमने उन बातों को 2 Line Romantic Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी लव के रूप में लिखा है।  इन्हे आप अपने सबसे प्यारे इंसान को भेज सकते है। 

Two Line Romantic Shayari

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

तुम पास होती हो तो दिल को करार आता है,
जितना तुम्हे देखु उतना ही तुमपे प्यार आता है !!!

ये प्यार है या मोहब्बत कुछ समाज नहीं आता,
एक हसीं सी ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता !!!

हर किसी को अपनी ज़िन्दगी प्यारी होती है,
मगर मुझे तुम अपनी ज़िन्दगी से जायदा प्यारी हो !!!

बेताब है सारी कलियाँ बगीचे में खिलने के लिए,
बेचैन हूँ मैं वर्षो से आपसे मिलने के लिए !!!

थोड़ी तुम, थोड़ा तुम्हारा प्यार और थोड़ा किस्मत का साथ,
बस इतना ही काफी है मेरी ज़िन्दगी गुजरने के लिए !!!

एक शब्द में तुम्हे क्या बया करू,
तुझमे मेरी पूरी ज़िन्दगी दिखती है !!!

हमें क्या पता था की दिल खो बैठेंगे,
हमें तो बस आपका मुस्कुराना अच्छा लगा था !!!

मेरे दिल में आप रहते हो,
दूसरा कोई आ भी नहीं पायेगा !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

तेरी याद जब भी आती है तो,
दिल को बड़ा सुकून सा महसूस होता है !!!

ज़िन्दगी में कुछ लोग दिल में बास्ते है,
और उन्ही में से एक आप हो !!!

इस मोहबब्त मेँ मैंने एक बात सीखी है,
तेरे ना होने से ये दुनिया फीकी फीकी सी है !!!

हमारे साथ शामें गुजर कर तो देखो, प्यार से हमें पुकार कर तो देखो,
मोहब्बत न हो जाये तो फिर कहना, ज़रा हमसे नज़रें मिला कर तो देखो !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

नशा है तेरी इन आँखों मेँ इनसे हर किसी को देखा मत कर,
प्यार मेँ दुब जायेंगे लोग उसने युही बातें न करा कर !!!

मेरे जीवन का सबसे मूल किरदार तुम हो,
दूर रहकर भी पास होने का अहसास कराये वो प्यार तुम हो !!!

मेरी दुनिया मेरी जहाँ हो तुम,
मेरे लब्ज़ों मेँ आने वाले पहले नाम हो तुम !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi Attitude

2 Line Romantic Shayari In Hindi

उनकी बातों के हम इस कदर दीवाने हो गए,
की दिल और दिमाग में सिर्फ उनका ही ख्याल आता है !!!

मैंने दोस्ती करना चाहा उनसे,
और वो हमसे प्यार कर बैठे !!!

तलब ऐसी है की दिल में छुपा लू तुझे,
और प्यार ऐसा की हमसफ़र बना लू तुझे !!!

उनका चेहरा चाँद से मिलता जुलता है,
और उनकी आँखे हमें घायल कर जाती है !!!

तुम बस हस्ते रहा करो मेरी जान,
तुम्हारे मुस्कुराने से मेरा दिन सुकून से काटता है !!!

प्यार तो ख़ामोशी से हो जाती है मेरी जान,
रातों की नींद तो तुम्हारी बातों से उड़ जाती है !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

मेरी धाडरकने अचानक बढ़ जाती है,
उनके करीब आते ही जान निकल जाती है !!!

उन्होंने पूछा मेरे लिए जान दे सकते हो,
मैंने कहा मेरी जान तो तुझमे ही बस्ती है !!!

बरसात में बरसती है उनकी यादें ऐसे,
जैसे बरसती है हिमाचल में बर्फ !!!

रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए !!!

मेरी कमियों को अपनी कमिया बता गयी वो,
एक प्यारी सी लड़की थी पता नहीं कहा गयी वो !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

तेरी बातों मेँ एक अदा है,
शायद इसलिए तुझपे हज़ारो लड़के फ़िदा है !!!

तुम्हारे बदन की खुसबू मेरे दिल मेँ समायी है,
अब तुम ही बताओ क्या इसकी भी कोई दवाईं है !!!

किसने कहा की हम प्यार नहीं करते तुमसे,
दुनिया याद रखेगी इतना प्यार करते है तुमसे !!!

तुम्हे रातों को भी याद करता हूँ,
हाँ, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ !!!

Romantic Shayari In Hindi 2 Line

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

कोई भी तुम्हे देखे तो देखते रह जाए,
इस कदर खूबसूरत हो तुम !!!

हमारा नींद चुरा कर वो पूछते है की आप सोते क्यों नही,
अगर इतनी ही फिक्र है आपको हमारी तो हमारे होते क्यों नहीं !!!

मेरी हर यादों में उनकी याद रहती है,
दिन हो या रात बस उन्हीं की तलास रहती है !!!

धागा ये दिल का सीधे दिल में लगेगा,
वो दिन भी अब दूर नहीं,
जब तुम्हारे नाम ke पीछे हमारा Surname लगेगा !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

उनकी आंखे भी क्या कमाल करती है,
बिना कुछ कहे ही इतने सवाल करती है !!!

कितनी ने हमे block किया,
और कितनों ने हमे Lock किया,
पर मिलेंगे हम सिर्फ उन्हीं को,
जिन्होंने हमारे दिल में Nock किया !!!

ध्यान अपना भी रखा कीजिए,
माना सांसे आपकी चलती है,
मगर उनमें जान हमारी बस्ती है !!!

देख कर तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान,
कहीं निकल ना जाए मेरे प्राण !!!

जब भी तुम हँसती हो दिल को सुकून मिलता है,
तुम्हारे पास होने से दिल को करार आता है !!!

तुझे छुप – छुपकर देखा करता हूँ,
तुम्हारे आँखों में देखने से दिल घायल हो जाता है !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

माना तुमसे दिल का हाल बताया नहीं जाता,
मगर हमारा भी तो सोचो,
अपनों को ऐसे कभी तड़पाया नहीं जाता !!!

आपकी आवाज़ तो हम सुनने को तरस जाते है,
पर बहाने कैसे बनाएंगे सोच कर रुक जाते है !!!

खुबशुरत ये शाम तेरे नाम कर दूँ,
तू बस हाँ तो कर पूरी ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ !!!

कुछ लड़कियों को देखकर दिल ऐतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चहरे देख कर हर किसी को प्यार हो जाता है !!!

वो अजनबी लड़की जिससे प्यार हो जाता है,
कुछ ही सालो मेँ अपना परिवार हो जाता है !!!

Romantic Shayari 2 Lines In Hindi

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

तेरे हाथ पकड़कर तुझे कहीं दूर ले जाना है,
वो जगह भी ऐसा होगा जहाँ हमारे सिवा कोई नहीं होगा !!!

मेरी ज़िन्दगी से बस इतनी सी ख्वाहिस है,
तुम हमेशा साथ रहो मेरी ज़िन्दगी तुमसे ही है !!!

मेरी ज़िन्दगी की खुशियां तेरे होने से है,
थोड़ा तुझे सताने से और थोड़ा तुझे मानाने से है !!!

बड़ी बड़ी खवाहिशे और छोटे छोटे खवाब,
आप देंगे हमारे प्यार का जबाब !!!

मुझे आपके दुआओं में आना हैं,
सपनो में तो बहुत से आते जाते रहते है !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

हमारे बीच चाहे कितनी भी लड़ाई हो जाये,
मगर में तुम्हे कभी भी अकेला नहीं छोड़ूंगा !!!

कितनी रंगीन है ये ज़िन्दगी प्यार की,
हर उम्र में प्यार होता है,
मगर प्यार का कोई उम्र नहीं होता !!!

तुम मेरी बिस्किट मैं तेरा चाय,
आजा मिलकर हम दोनों एक हो जाये !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

कल तक आंजन थे तुम,
आज से मेरी दिल के धरकन हो तुम !!!

तेरी मेरी मोहब्बत इतनी गहरी हो की,
किसे किस्से प्यार हुआ ये भी न याद हो !!!

थोड़ी बातें करली तुमसे तो इस दिल का दर्द खो गया,
ज़माना हमसे पूछने लगा ये तुम्हे क्या हो गया !!!

हम तो उन्हें देख मुस्कुराते ही रह गए,
अब लोगो से कैसे कहे ही हम भी प्यार मेँ खो गये !!!

2 Line Romantic Love Shayari In Hindi

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

किसे पता था आदत बन जाओगे,
हमने तो बस दोस्ती करनी चाहा था !!!

मन तो करता है तेरी story लगा दू,
फिर मुझे बुरा लगता है की कोई तुझे like करेगा !!!

मौसम ठण्ड का दिसंबर वाला,
और बाहे तुम्हारी जून वाली,
ठंडी मेँ गर्मी का अहसास करा देती है !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

जैसे चाय चीनी के बिना अधूरी है,
वैसे ही मैं तुम्हारे बिना अधूरा हूँ !!!

तुम्हे चाहने का मेरा ख्याल कभी नहीं बदलेगा,
मौसम बदलेंगे मगर मेरा ये हाल नहीं बदलेगा !!!

तुम्हारा Message आते ही मैं मुस्कुराने लगता हूँ,
और इसी बात पर घरवाले भी मुझपे शक करने लगते है !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

तुम मेरे दिल मेँ सुरुवात से थी और अंत तक रहोगी,
तुम्हारे अलावा किसी और के बारे मेँ मैं सोचता भी नहीं !!!

लोग पूछते रह गए मैंने ऐसा क्या देखा तुझमे,
हमने मुस्कुरा कर जबाब दिया बस उसके बाद किसी और को नहीं देखा !!!

Flirt करना प्यार की पहली सीढ़ी है,
और आखरी तो ये दुनिया भी जानती है !!!

वो पीछे को मुड़ी तो मेरा काम तमाम हो गया,
उनकी आँखों मेँ देखा तो कत्ल सरेआम हो गया !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi English Font

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

आँखें ये मेरी कुछ कहना चाहती है,
जो जुबान से ना हुआ वो आँखों से होना चाहती है !!!

मैं दिल का मुसाफिर हूँ,
तेरे दिल मेँ ठहरने आया हूँ,
इस जीवन से सफर मेँ,
तुम्हे अपने साथ ले जाने आया हूँ !!!

एक चमकार ऐसा भी हो जाये,
मैं शीशे मेँ खुद को देखु और तू नज़र आये !!!

तुम साथ थी तो वक़्त ठहर गया,
तुम्हे देखते देखते पता नहीं कब ज़माना गुज़र गया !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

तुम दिखी तो ये दिन सवर गया,
तुझे देखते रहे औऱ ये वक़्त गुजर गया !!!

चुप चाप आते हो औऱ सीने से लगा जाते हो,
खवाबो की तरह मेरे दिल मेँ समां जाते हो !!!

पता नहीं ये इश्क़ मेँ कैसा मेरा हाल हो गया,
सपनो मे तू दिखती है औऱ दिल बेख़याल हो गया !!!

2 Line Romantic Shayari In Hindi

 

चलो अपने ख्वाहिसों को नीलम करे,
प्यार का इज़हार दुनिया मेँ सरेआम करे !!!

तुम खुद के मेरे नाम कर दो,
हम अपनी पूरी ज़िन्दगी सिर्फ तुम्हरे नाम कर देंगे !!!

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे गम न हो,
वो मोहब्बत ही क्या जिसमे हम ना हो !!!

hindiwaleshayari

अंतिम शब्द

दोस्तों उम्मीद करते है आपको आज का ये 2 Line Romantic Shayari In Hindi  बहुत पसंद आया होगा। अपनी मन पसंद दो लाइन शायरी लव को हमें कमेंट करके ज़रूर बताये।  साथ ही अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Media जैसे की FacebookWhatsappInstagramTwitter पर भी ज़रूर शेयर करे।

Thank you !!!

Leave a Comment

x